letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de ho gaya hai tujhko - lata mangeshkar

Loading...

न जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था अभी खो गया
न जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था अभी खो गया
न जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था अभी खो गया

हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
दिलदार सजना है ये प्यार सजना

हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
दिलदार सजना है ये प्यार सजना

देखा न तूने मुड़के भी पीछे
कुछ देर तो मैं रुका था
जब दिल ने तुझको रोकना चाहा
दूर तू जा चूका था
हुआ क्या
न जाना
ये दिल क्यों
दीवाना
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
दिलदार सजना है ये प्यार सजना

आय वक्त रुकजा थंजा ठहरजा
वापस ज़रा दौड़ पीछे
में छोड़ आयी खुद को जहाँ पे
वो रह गया मोड़ पीछे

कहाँ मैं
कहाँ तू
ये कैसा
है जादू

अरे हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख करले तू इनकार सजना
दिलदार सजना है ये प्यार सजना

न जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था अभी खो गया
खो गया..खो गया..

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...