letra de chhod kar tere pyar ka daman (from "woh kaun thi") - lata mangeshkar
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
ये बता दे के हम किधर जाएँ?
हमको डर है की तेरी बाहों में
हमको डर है की तेरी बाहों में
हम ख़ुशी से ना आज मर जाएँ
मिल गए आज क़ाफ़िले दिल के
हम खड़े हैं करीब मंज़िल के
मुस्कुरा कर जो तुम ने देख लिया
मिट गए हँस के सब गिले दिल के
कितनी प्यारी हैं ये हसीं घड़ियाँ
इनसे कह दो यही ठहर जाएँ
हमको डर है के तेरी बाहों में
हम ख़ुशी से ना आज मर जाएँ
तेरे क़दमों पे ज़िंदगी रख दूँ
अपनी आँखों की रोशनी रख दूँ
तू अगर ख़ुश हो, मैं तेरे दिल में
अपने दिल की हर इक ख़ुशी रख दूँ
मेरे, हमदम, मेरी ख़ुशी ये है
तू नज़र आए हम जिधर जाएँ
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
ये बता दे के हम किधर जाएँ?
देख कर प्यार इन निगाहों में
दीप से जल गए हैं राहों में
तुमसे मिलते ना हम तो ये दुनियाँ
डूब जाती हमारी आहों में
अपनी आहों से आज ये कह दो
अब ना होंटों पे उम्र-भर आएँ
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
ये बता दे के हम किधर जाएँ?
हमको डर है के तेरी बाहों में
हम ख़ुशी से ना आज मर जाएँ
letras aleatórias
- letra de john cena no es g3i ft. drake bell - luisjefe1
- letra de dividend ? - biggestbiggestbrat
- letra de light (hey hey) - clem27song
- letra de drunk n luv - nova jwest
- letra de it's snowing - the garages
- letra de metal - funeral
- letra de sentence - marlon dubois
- letra de the night of my mureder - mirabelle. (paris)
- letra de wonder - trvpbeez
- letra de blue light - ike eveland