letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de bachpan ki muhabbat - lata mangeshkar

Loading...

मुझे हो
बचपन की मोहब्बत को
दिल से ना ज़ुदा करना

बचपन की मोहब्बत को, दिल से ना ज़ुदा करना
जब याद मेरी आये, मिलने की दुआ करना
बचपन की मोहब्बत को, दिल से ना ज़ुदा करना
जब याद मेरी आये, मिलने की दुआ करना

घर मेरी उम्मीदों का सुना किये जाते हो
ओजीहो, होहोहो

दुनिया ही मोहब्बत की लुटे लिए जाते हो
जो गम दिए जाते हो, उस गम की दवा करना
बचपन की मोहब्बत को, दिल से ना ज़ुदा करना
जब याद मेरी आये, मिलने की दुआ करना

सावन में पपीहे का संगीत चुराउंगी
ओजीहो, हो, होहो

फ़रियाद तुम्हे अपनी गा गा के सुनाऊँगी
आवाज मेरी सुन के दिल थाम लिया करना
बचपन की मोहब्बत को, दिल से ना ज़ुदा करना
जब याद मेरी आये, मिलने की दुआ करना

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...