![letras.top](https://letras.top/files/logo.png)
letra de ab mera kaun sahara - lata mangeshkar
Loading...
अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
मेरे बलम
मेरे बलम मुझको ना भुलाना
अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
तुझसे बिछड़ कर दूर हुई
मिलने से मजबूर हुई
तुझसे बिछड़ कर दूर हुई
मिलने से मजबूर हुई
रो-रो के दिल ने तुझको पुकारा
अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
तुझसे मिलन की आस लगी
नैना रस की प्यास लगी
तुझसे मिलन की आस लगी
नैना रस की प्यास लगी
मुझको है तेरा ग़म भी प्यारा
अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
पंख लगे, उड़ जाऊँ मैं
लेकिन कैसे आऊँ मैं?
पंख लगे, उड़ जाऊँ मैं
लेकिन कैसे आऊँ मैं?
बेबस हुई, क़िस्मत ने मारा
अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
अब मेरा कौन सहारा?
letras aleatórias
- letra de crashing into the sun - hey geronimo
- letra de make a wi$h* - 1-800-tommy
- letra de end his reign - metal official
- letra de la frappe - abou tall
- letra de toma lentamente - mc n10
- letra de comme si fragile (remix) - gigi d'alessio
- letra de deux roses - l'skadrille
- letra de sorry. - slim gutz
- letra de tell me where - boface
- letra de 累格 (regal) - 戴愛玲 (ailing tai)