letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de aap ki nazron ne samjha - lata mangeshkar

Loading...

आपकी नज़रों ने समझा
प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठेहर जा
मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा

जी हमें मंज़ूर है
आपका ये फैसला
जी हमें मंज़ूर है
आपका ये फैसला
केह रही है हर नज़र
बंदा परवर शुक्रिया

हँस के अपनी ज़िन्दगी में
कर लिया शामिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठेहर जा
मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा

आपकी मंज़िल हूँ मैं
मेरी मंज़िल आप हैं
आपकी मंज़िल हूँ मैं
मेरी मंज़िल आप हैं

क्यों मैं तूफाँ से डरूँ
मेरा साहिल आप हैं
कोई तूफानों से कह दे
मिल गया साहिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठेहर जा
मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा

पड़ गई दिल पर मेरे
आपकी परछाईयाँ
पड़ गई दिल पर मेरे
आपकी परछाईयाँ
हर तरफ बजने लगीं
सैकड़ों शहनाईयां
दो जहां की आज खुशियाँ
हो गईं हासिल मुझे

आपकी नज़रों ने समझा
प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठेहर जा
मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...