letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de kisi ke dil men rahna tha - lata mangeshkar & shamshad begum

Loading...

[lata mangeshkar & shamshad begum “kisi ke dil men rahna tha” के बोल]

[intro]
हुए मजबूर हम और दिल मोहब्बत कर के पछताया
ख़ुशी को लूटकर मेरी, बताओ, तुमने क्या पाया?

[chorus]
किसी के दिल में रहना था
किसी के दिल में रहना था तो मेरे दिल में क्यूँ आए?
बसाई थी कोई महफ़िल
बसाई थी कोई महफ़िल तो इस महफ़िल में क्यूँ आए?
किसी के दिल में रहना था

[verse 1]
मेरा दिल ले के मेरे प्यार को ठुकरा दिया तुमने
सहारा दे के आँखें फेर लीं, ये क्या किया तुमने?

[chorus]
किसी के दिल में रहना था
किसी के दिल में रहना था तो मेरे दिल में क्यूँ आए?
बसाई थी कोई महफ़िल…
बसाई थी कोई महफ़िल तो इस महफ़िल में क्यूँ आए?
किसी के दिल में रहना था

[verse 2]
ख़बर क्या थी कि अरमानों पे तुम बिजली गिरा दोगे
मेरी हँसती हुई आँखों को रोना भी सीखा दोगे
[chorus]
किसी के दिल में रहना था
किसी के दिल में रहना था तो मेरे दिल में क्यूँ आए?
बसाई थी कोई महफ़िल
बसाई थी कोई महफ़िल तो इस महफ़िल में क्यूँ आए?
किसी के दिल में रहना था

[verse 3]
तुम्हारे गीत मैं गाती थी हरदम हो के दीवानी
मेरे दिल की, मगर आवाज़ भी तुमने ना पहचानी

[chorus]
किसी के दिल में रहना था
किसी के दिल में रहना था तो मेरे दिल में क्यूँ आए?
बसाई थी कोई महफ़िल
बसाई थी कोई महफ़िल तो इस महफ़िल में क्यूँ आए?
किसी के दिल में रहना था

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...