letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de chhod gaye balam mujhe - lata mangeshkar & mukesh

Loading...

छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
तोड़ गए, बालम, मेरा प्यार-भरा दिल तोड़ गए
छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए

छूट गया, बालम, हाय साथ हमारा छूट गया
टूट गया, बालम, मेरा प्यार-भरा दिल टूट गया

फूल संग मुस्काए कलियाँ, मैं कैसे मुस्काऊँ?
बादल देख के भर आईं अखियाँ
बादल देख के भर आईं अखियाँ, छम-छम नीर बहाऊँ
मैं छम-छम नीर बहाऊँ

छूट गया, बालम, हाय साथ हमारा छूट गया
टूट गया, बालम, मेरा प्यार-भरा दिल टूट गया

दिल की लगी को क्या कोई जाने, मैं जानूँ, दिल जाने
पलकों की छाया में नाचें
पलकों की छाया में नाचें दर्द-भरे अफ़साने
हाय, दर्द-भरे अफ़साने

छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
तोड़ गए, बालम, मेरा प्यार-भरा दिल तोड़ गए

पहले मन में आग लगी और फिर बरसी बरसात
ऐसी चली बिरह की आँधी
ऐसी चली बिरह की आँधी, तड़पत हूँ दिन-रात
हाय, मैं तड़पत हूँ दिन-रात
छूट गया, बालम, हाय साथ हमारा छूट गया
छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...