letra de tum jo mil gaye ho - lata mangeshkar & mohammed rafi
[intro]
तुम जो मिल गए हो तो ये लगता है
कि जहाँ मिल गया, कि जहाँ मिल गया
एक भटके हुए राही को कारवाँ मिल गया
तुम जो मिल गए हो तो ये लगता है
कि जहाँ मिल गया, कि जहाँ मिल गया
[verse 1]
बैठो ना दूर हमसे, देखो ख़फ़ा ना हो
बैठो ना दूर हमसे, देखो ख़फ़ा ना हो
क़िस्मत से मिल गए हो, मिलके जुदा ना हो
क़िस्मत से मिल गए हो, मिलके जुदा ना हो
[chorus]
मेरी क्या ख़ता है, होता है ये भी
कि ज़मीं से भी कभी आसमाँ मिल गया
कि जहाँ मिल गया
[verse 2]
तुम क्या जानो, तुम क्या हो, एक सुरीला नग़्मा हो
भीगी रातों में मस्ती, तपते दिन में साया हो
तुम क्या जानो, तुम क्या हो…
[chorus]
अब जो आ गए हो, जाने ना दूँगा
कि मुझे एक हसीं मेहरबाँ मिल गया
कि जहाँ मिल गया
[chorus]
तुम जो मिल गए हो तो ये लगता है
कि जहाँ मिल गया, कि जहाँ मिल गया
[verse 3]
तुम भी थे खोए-खोए, मैं भी बुझा-बुझा
तुम भी थे खोए-खोए, मैं भी बुझा-बुझा
था अजनबी ज़माना, अपना कोई ना था
था अजनबी ज़माना, अपना कोई ना था
[chorus]
दिल को जो मिल गया है तेरा सहारा
इक नई ज़िंदगी का निशाँ मिल गया
तुम जो मिल गए हो तो ये लगता है
कि जहाँ मिल गया
[outro]
एक भटके हुए राही को कारवाँ मिल गया
तुम जो मिल गए हो तो ये लगता है
कि जहाँ मिल गया, कि जहाँ मिल गया
letras aleatórias
- letra de verso d'inverno - gino paoli
- letra de pengobatan alternatif batu empedu - agnez mo
- letra de 七色の絵の具で (nanairo no enogu de) - ナナランド (7land)
- letra de ultramarine - w1zze
- letra de veleda - metso
- letra de de ober is een klootzak - social sammy
- letra de small town - lil skele
- letra de running home to you - comet lenny
- letra de heat it! - kayak, dekus, kejdżej, kacprzyckyy
- letra de moonlit - cade falotico