letra de hamne dekhi hai un ankhon ki - lata mangeshkar & hemant kumar
हमने देखी है उन आँखो की महेकती खुश्बू
हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्ज़ाम ना दो
सिर्फ़ एहसास है ये, रूह से महसूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो, कोई नाम ना दो
हमने देखी है उन आँखो की महेकति खुश्बू
हाथ से छ्छू के इसे रिश्तों का इल्ज़ाम ना दो
हमने देखी है
प्यार कोई बोल नही, प्यार आवाज़ नही
एक खामोशी है, सुनती है कहा करती है
ना ये बुझती है, ना रुकती है, ना ठहरी है कही
नूर की बूँद है, सदियों से बहा करती है
सिर्फ़ एहसास है ये, रूह से मेह्सूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो, कोई नाम ना दो
हमने देखी है उन आँखो की महेकति खुश्बू
हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्ज़ाम ना दो
हमने देखी है
मुस्कुराहट सी खिली रेह्ति है, आँखों में कहीं
और पलकों पे उजाले से झुके रहते हैं
होंठ कुछ कहते नहीं, काँपते होठों पे मगर
कितने खामोश से अफ़साने रुके रहते हैं
सिर्फ़ एहसास है ये, रूह से मेह्सूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो, कोई नाम ना दो
हमने देखी है उन आँखो की महेकति खुश्बू
हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्ज़ाम ना दो
हमने देखी है
letras aleatórias
- letra de bleed - staind
- letra de untitled (santa ana observatory + fyf) - earl sweatshirt
- letra de gambit (freestyle) - jpaulished
- letra de what's your name - ace edition
- letra de city lights - ski beatz
- letra de evil within (+bonus) - asreal & muerto
- letra de colors make me happy by barney - barney
- letra de p.i.m.p. - prodigy x boogz boogetz
- letra de standout - teejay hiphop
- letra de i love you baby - puff daddy & the family