letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de ek duje ke vaaste - lata mangeshkar & hariharan

Loading...

कितने ही दूर दूर हों हम दोनों के रास्ते
मिल जाते हैं जो बने एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते

जैसे दिल है धड़कन है एक दूजे के वास्ते
जैसे आँख है दर्पण है एक दूजे के वास्ते
जैसे बरखा सावन है एक दूजे के वास्ते
एक सजनि एक साजन है एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते

उस रब ने जब दिल दिए
दिल के दो टुकड़े किये
दोनों में एक नाम लिखा
एक राधा एक श्याम लिखा

अब ये दिल धड़कते हैं
मिलते और बिछड़ते हैं
एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते

हम दोनों एक जान हैं
दो दिल एक अरमान हैं
लेकिन अब इस मोड़ कर
देखें दामन छोड़ कर
वक़्त का है ये फैसला
हम तुम हो जाएँ जुड़ा
मांगें खुशियों की दुआ
एक दूजे के वास्ते
मांगें खुशियों की दुआ
एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते

एक दूजे के वास्ते
एक दूजे के वास्ते

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...