letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de duniya walon se door - lata mangeshkar & मुकेश

Loading...

दुनियावालों से दूर, जलनेवालों से दूर
आ जा, आ जा चले कही दूर, कही दूर, कही दूर

वो प्यार का जहाँ हैं, हर दिल पे मेहरबान हैं
कुछ और वो ज़मीं हैं, कुछ और आसमां हैं
ना ज़ुल्म का निशां हैं, ना गम की दास्तां हैं
हर कोई जिस को समज़े, वो प्यार की ज़ुबान हैं

हाथों में हाथ डाले, खुद को बीना संभाले
निकलेंगे हम जिधर से, हो जायेंगे उजाले
चंदा कहेगा हसकर, सीने पे हाथ रखकर
वो जा रहे हैं देखो, दो प्यार करने वाले

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...