letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de ram na milenge hanuman ke bina - lakhbir singh lakkha

Loading...

ओए, पार ना लगोगे श्री राम के बिना
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
(पार ना लगोगे श्री राम के बिना)
(राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना)
सुन लो, पार ना लगोगे श्री राम के बिना
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
(पार ना लगोगे श्री राम के बिना)
(राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना)
ओए, राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
(राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना)
(श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना)
ओए, पार ना लगोगे श्री राम के बिना
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
(पार ना लगोगे श्री राम के बिना)
(राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना)

वेदों ने, पुराणों ने कह डाला
राम जी का साथी बजरंग बाला
(वेदों ने, पुराणों ने कह डाला)
(राम जी का साथी बजरंग बाला)
ओए, वेदों ने, पुराणों ने कह डाला
राम जी का साथी बजरंग बाला
(वेदों ने, पुराणों ने कह डाला)
(राम जी का साथी बजरंग बाला)
और जिएँ हनुमान
श्री राम के बिना हनुमान जी नहीं सकते
और हनुमान के बिना श्री राम भी नहीं
जिएँ हनुमान नहीं राम के बिना
राम भी रहें ना हनुमान के बिना
(जिएँ हनुमान नहीं राम के बिना)
(राम भी रहें ना हनुमान के बिना)
हाँ, जिएँ हनुमान नहीं राम के बिना
राम भी रहें ना हनुमान के बिना
(जिएँ हनुमान नहीं राम के बिना)
(राम भी रहें ना हनुमान के बिना)
श्री राम भी रहें ना हनुमान के बिना
राम भी रहें ना हनुमान के बिना
(राम भी रहें ना हनुमान के बिना)
(श्री राम भी रहें ना हनुमान के बिना)
ओए, पार ना लगोगे श्री राम के बिना
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
(पार ना लगोगे श्री राम के बिना)
(राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना)

जग के जो तारणहारे हैं
उन्हें हनुमान बड़े प्यारे हैं
(जग के जो तारणहारे हैं)
(उन्हें हनुमान बड़े प्यारे हैं)
हाँ जी, जग के जो तारणहारे हैं
उन्हें हनुमान बड़े प्यारे हैं
(जग के जो तारणहारे हैं)
(उन्हें हनुमान बड़े प्यारे हैं)
तो कर लो सिफ़ारिश
श्री राम को अगर पाना हो
तो हनुमान जी से सिफ़ारिश करो
कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना
रस्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना
(कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना)
(रस्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना)
कर लो, कर लो, कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना
रस्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना
(कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना)
(रस्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना)
ओए, रस्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना
रस्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना
(रस्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना)
(रस्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना)
सुन लो, पार ना लगोगे श्री राम के बिना
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
(पार ना लगोगे श्री राम के बिना)
(राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना)

जिनका भरोसा वीर हनुमान
उनका बिगड़ता नहीं कोई काम
(जिनका भरोसा वीर हनुमान)
(उनका बिगड़ता नहीं कोई काम)
ओए, जिनका भरोसा वीर हनुमान
उनका बिगड़ता नहीं कोई काम
(जिनका भरोसा वीर हनुमान)
(उनका बिगड़ता नहीं कोई काम)
lakkha कहे, सुनो
जिनको भरोसा हनुमान जी का
उनके श्री राम काज सँवारते हैं
lakkha कहे, “सुनो, हनुमान के बिना
कुछ ना मिलेगा गुण-गान के बिना”
(भक्त कहे, “सुनो, हनुमान के बिना)
(कुछ ना मिलेगा गुण-गान के बिना”)
ओए, कुछ ना मिलेगा गुण-गान के बिना
कुछ ना मिलेगा गुण-गान के बिना
(कुछ ना मिलेगा गुण-गान के बिना)
(कुछ ना मिलेगा गुण-गान के बिना)
ओ, पार ना लगोगे श्री राम के बिना
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
(पार ना लगोगे श्री राम के बिना)
(राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना)
सुन लो, सुन लो, सुन लो, सुन लो
पार ना लगोगे श्री राम के बिना
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
(पार ना लगोगे श्री राम के बिना)
(राम ना मिलेंगे) हनुमान के बिना

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...