letra de aisa desh - lakhan chand
हो… हो… हो…
अम्बर हेठां धरती वसदी एथे हर रुत हसदी हो…
किन्ना सोढा देश है मेरा देश है मेरा देश है मेरा…
किन्ना सोढा देश है मेरा देश है मेरा
देश है मेरा देश है मेरा…
धरती सुनहरी अम्बर नीला हो…
धरती सुनहरी अम्बर नीला हर मौसम रंगीला
ऐसा देश है मेरा हो… ऐसा देश है मेरा
ऐसा देश है मेरा हाँ… ऐसा देश है मेरा
बोले पपीहा कोयल गाये…
बोले पपीहा कोयल गाये सावन घिर के आये
ऐसा देश है मेरा हो… ऐसा देश है मेरा
ऐसा देश है मेरा हाँ… ऐसा देश है मेरा
हो कोठे थे कान बोले आयी चिठ्ठी मेरे माही दी
विच आने दा वि ना बोले आयी चिठ्ठी मेरे माही दी
गेहूँ के खेतों में कँघी जो करें हवाये
रंग बिरंगी कितनी चुनरियाँ उड़ उड़ जाये
पनघट पर पनिहारिन जब गगरी भरने आयें
मधुर मधुर तानों में कँही बंसी कोई बजाये लो सुन लो
क़दम क़दम पे है मिल जानी
क़दम क़दम पे है मिल जानी कोई प्रेम कहानी
ऐसा देश है मेरा हो… ऐसा देश है मेरा
ऐसा देश है मेरा हाँ… ऐसा देश है मेरा
हो… हो… हो…
ओह मेरी जुगनी दे धागे पक्के जुगनी ओस दे मुँह तोह फब्बे
जुगनी सत इश्क़ दी लग्गे ओय साईं मेरया ओ जुगनी
वीर मेरया जुगनी केंडी आये ओ नाम साईं दा लेंदी आये
ओ दिल कड इत्ता ऐ जिंद मेरिया
बाप के कंधे चढ़ कर जहाँ बच्चे देखे मेला
मेलों में नट के तमाशे कुल्फी के चाट के ठेले
कहीं मीठी मींठी गोली कहीं चूरन की है पूड़ियाँ
भोले भोले बच्चे है जैसे गुड्डे और गुड़ियाँ
और इनको रोज सुनायें दादी नानी हो…
रोज सुनायें दादी नानी इक परियों की कहानी
ऐसा देश है मेरा हो… ऐसा देश है मेरा
ऐसा देश है मेरा हाँ… ऐसा देश है मेरा
सदक़े सदक़े जांदी आये मुटियारा नी
कंदे चुबा तेरे पर बाँकियां नारे नी
ओय नी अड़िये कंदे चुबा तेरे पर बाँकियां नारे नी
कौन केंदे तेरा कांद्रा मुटियारा नी
कौन साहे तेरी पीड़ बाँकियां नारे नी
ओय नी कौन साहे तेरी पीड़ बाँकियां नारे नी
हो हो हो हो हो हो हो…
मेरे देश में मेहमानों को भगवान् कहा जाता है
वो यहीं का हो जाता है जो कहीं से भी आता है
आ आ आ आ …
तेरे देश को मैंने देखा तेरे देश को मैंने जाना
आ आ आ आ आ…
तेरे देश को मेने देखा तेरे देश को मैंने जाना
जाने क्यूँ ये लगता है मुझको जाना पेहचान
यहाँ भी वही शाम है वहीँ सवेरा ओ ओ ओ …
वही शाम है वहीँ सवेरा
ऐसा ही देश है मेरा जैसा देश है तेरा
वैसा देश है तेरा जैसा देश है तेरा
ऐसा देश है मेरा हो जैसा देश है तेरा
ऐसा देश है मेरा हाँ जैसा देश है तेरा
ऐसा देश है मेरा हाँ
वैसा देश है मेरा
letras aleatórias
- letra de fouta - unimaru
- letra de now and then - common & pete rock
- letra de steak sauce and a song - jimmie r. vestal
- letra de ydinenergiaa - elf
- letra de llow energy - hollow savvy
- letra de stockholm love - mathilda june
- letra de numb - empty breath
- letra de comfort of home - abills
- letra de muak - aruma
- letra de birdies - the felice brothers