
letra de kabhi dil se kam mohabbat - kumar sanu & sadhana sargam
[chorus]
कभी दिल से कम मोहब्बत
कभी दिल से कम मोहब्बत
ना हुई, ना है, ना होगी
ना हुई, ना है, ना होगी
[chorus]
हमें आप से शिक़ायत
हमें आप से शिक़ायत
ना हुई, ना है, ना होगी
[instrumental-break]
[verse 1]
हमें आप मिल गए हैं के जहान मिल गया है
हमें आप मिल गए हैं के जहान मिल गया है
ये दिलों की है हुक़ूमत, यहाँ दिल है दिल की क़ीमत
ये दिलों की है हुक़ूमत, यहाँ दिल है दिल की क़ीमत
[chorus]
कभी प्यार में तिजारत
ना हुई, ना है, ना होगी
किसी और की ये क़िस्मत
ना हुई, ना है, ना होगी
[instrumental-break]
[verse 2]
तुम्हीं शब के चाँद-तारे, तुम्हीं सुबह के नज़ारें
तुम्हीं शब के चाँद-तारे, तुम्हीं सुबह के नज़ारें
जहाँ अपने दिल ने चाहा वहीं हम ने सर झुकाया
जहाँ अपने दिल ने चाहा वहीं हम ने सर झुकाया
[chorus]
कभी इस तरह इबादत
ना हुई, ना है, ना होगी
किसी दिल में ऐसी चाहत
ना हुई, ना है, ना होगी
letras aleatórias
- letra de writing in the sky - charles hamilton
- letra de ahi tuna seared - njena reddd foxxx
- letra de lejos de tu alma - samo
- letra de wall of dollars - kid caprio
- letra de i'll break your little heart (live) - unique
- letra de sorry to bother you - c19
- letra de amor en desamor - yuridia
- letra de black death vs. yellow fever - tom mcfadden
- letra de futon - terrence spectacle
- letra de alcohol - sjaak