
letra de उठा ले जाऊँगा - utha le jaoonga - kumar sanu & anuradha paudwal
उठा ले जाऊँगा तुझे मैं डोली में
उठा ले जाऊँगा तुझे मैं डोली में
देखती रह जाएँगी सखियाँ तुम्हारी
उठा ले जाऊँगा तुझे मैं डोली में
देखती रह जाएँगी सखियाँ तुम्हारी
तुम को मुझ से प्यार है प्यार है प्यार
तुम को मुझ से प्यार है प्यार है प्यार
तेरे घर आऊँगी दुल्हन बन जाऊँगी
तेरे घर आऊँगी दुल्हन बन जाऊँगी
अकेली रह जाएँगी सखियाँ बेचारी
तुम को मुझ से प्यार है प्यार है प्यार
तुम को मुझ से प्यार है प्यार है प्यार
उठा ले जाऊँगा तुझे मैं डोली में
देखती रह जाएँगी सखियाँ तुम्हारी
ओ आ ओ आ
बजेगी ढोलक बजेंगे ताशे मेरी सगाई में
कभी तो खनकेगी मेरी चूड़ी तेरी कलाई में
सनम हथेली में तेरी मेहंदी लगा के बैठूँगी
तेरी मुहब्बत की शोख बिंदिया सजा के बैठूँगी
तेरा इन्तज़ार है प्यार है प्यार
तेरा इन्तज़ार है प्यार है प्यार
उठा ले जाऊँगा तुझे मैं डोली में
देखती रह जाएँगी सखियाँ तुम्हारी
चुना है तुम को दीवाने दिल ने इसे न तड़पाओ
जवान मौसम गुज़र न जाए करीब आ जाओ
सजन जुदाई भला यूँ कब तक हमें सताएगी
तू सब्र कर ले घड़ी मिलन की ज़रूर आएगी
मुझे ऐतबार है प्यार है प्यार
मुझे ऐतबार है प्यार है प्यार
उठा ले जाऊँगा तुझे मैं डोली में
देखती रह जाएँगी सखियाँ तुम्हारी
तुम को मुझ से प्यार है प्यार है प्यार
तुम को मुझ से प्यार है प्यार है प्यार
तेरे घर आऊँगी दुल्हन बन जाऊँगी
अकेली रह जाएँगी सखियाँ बेचारी
ओ आ ओ आ
letras aleatórias
- letra de virginia slimfast - alley trash
- letra de shots (private party theme) - zelly daniels
- letra de over you - ni$h!th
- letra de the sheffield apprentice - hedy west
- letra de change you - young lonestar
- letra de entropy en vogue - alley trash
- letra de contact - trurebel migs
- letra de sexman - gay loser
- letra de in my head - $oul$tar
- letra de the slogan - lamarromari