letra de no losses/no loss - kr$na
[kr$na “no losses/no loss” के बोल]
[verse 1]
साल था १९९८ सुन ने लगा rap गाने, ya
एक ज़रिया मिला इस दर्द को दबाने का
चुप-चाप लड़का, हाँ, मुझे कौन पहचानेगा?
अपनी सोच में डूब सूझा ना सपना सजाने का
मुझे लगा नहीं कभी मेरे fan होंगे
ख़ुदा पे छोड़ा शायद मेरे लिये plan होंगे
कितनों ने दिया दगा पर मुझे नहीं लगा
मेरे नाम से आज यहाँ rapper बेचैन होंगे
याद है मुझे जब कोई चारा नहीं था और
मैं थक गया था गा कर मुझे गाना नहीं था और
२०१६ में छोड़ने लगा rap
enough of this cr-p, मुझे कमाना भी था और
जब prozpekt का नाम फैला trend पे (trend पे)
मैं नौकरी में फ़सा था, struggle था rent ये
पर मुझे मिला नहीं hip-hop जैसा प्यार
आख़िर कार जो भी हुआ इधर ही हूँ end में
[pre-chorus]
इनको लगा ये लेंगे मेरी जगह पर
मेहनत करके पहुँचा हूँ मैं यहाँ (yeah)
मौका मिलते ही करें ये बुराई
मैंने छोड़ी नहीं fight, मैंने लड़ी ये लड़ाई इसलिए
[chorus]
हारूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
इनकी मानूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
हारूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
इनकी मानूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
हारूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
इनकी मानूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
हारूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
इनकी मानूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
[verse 2]
मेहनत की तो game में, सहमति मिली fame है
पर आज वो है major जो पहले से captain थे
जिनका number पूरे time आया करता था busy
आज वो करें मुझे call जैसे मेरा last name है
हीरा बनता है दर्द को निचोड़ के
सियाही रोती है मेरे कलम के नोक पे
हर मोड़ पे मिले हैं मुझे धोके, दबा नींचे मैं बोझ के
but i’m expected to say that, “i’m okay”
तू इससे बना बोले तू उससे बना
overnight वाला scene नहीं है, मैं खुद से बना
इतने time रहाँ चुप हुआ ना तुझसे ख़फ़ा
they were blind to this pain
जैसे मैं खुद से फ़ना
kr$na नहीं कर पाएगा वो (वो)
kr$na नहीं कर पाएगा ये (ये)
जो भी तुम बोलोगे में नहीं कर पाउँगा
वही कर जाऊँगा, that is the way
[pre-chorus]
इनको लगा ये लेंगे मेरी जगह पर
मेहनत करके पहुँचा हूँ मैं यहाँ (yeah)
मौका मिलते ही करें ये बुराई
मैंने छोड़ी नहीं fight, मैंने लड़ी ये लड़ाई इसलिए
[chorus]
हारूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
इनकी मानूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
हारूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
इनकी मानूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
हारूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
इनकी मानूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
हारूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
इनकी मानूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
[bridge]
उजाले से बेहतर कभी होता अँधेरा भी
पर रोशनी के बिना होता सवेरा नहीं
आसमान के तारों के ने कभी घेरा नहीं
मुझे जानते लोग पर देखा है असली चेहरा नहीं
[pre-chorus]
इनको लगा ये लेंगे मेरी जगह पर
मेहनत करके पहुँचा हूँ मैं यहाँ (yeah)
मौका मिलते ही करें ये बुराई
मैंने छोड़ी नहीं fight, मैंने लड़ी ये लड़ाई इसलिए
[chorus]
हारूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
इनकी मानूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
हारूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
इनकी मानूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
हारूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
इनकी मानूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
हारूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
इनकी मानूँगा नहीं मैं कभी ना, ना-ना
letras aleatórias
- letra de game fucked up - lil ramsey
- letra de emocje zmył deszcz - youngestalan
- letra de now you're gone (video edit) - basshunter
- letra de [original]_ᶠᴬᴷᴱcooper - fakecooper
- letra de нейрохирургия алчность - feitan(feitan)
- letra de casket - enforced
- letra de all the lies (remake) - master dy
- letra de poker face (radio edit) - lady gaga
- letra de firey x leafy song (battle for dream island) - benjixscarlett
- letra de who i want you to love (a stranger desired) - bleachers