letra de teri yaadon mein - kk & shreya ghoshal
Loading...
फिरता रहूँ दर-बदर
मिलता नहीं तेरा निशाँ
होके जुदा कब मैं जिया?
तू है कहाँ, मैं कहाँ
तेरी यादों में खोया रहता हूँ
मुझको डसती है तन्हाईयाँ
फिरता रहूँ दर-बदर
मिलता नहीं तेरा निशाँ
होके जुदा कब मैं जिया
तू है कहाँ, मैं कहाँ
तू जो जुदा हो गई
तेरी सदा खो गई
देख ले फिर ज़िन्दगी
हाँ, क्या से क्या हो गई
जब से बिछड़ी हूँ
रब से कहती हूँ
कितना सूना है तेरा जहाँ
फिरता रहूँ दर-बदर
मिलता नहीं तेरा निशाँ
होके जुदा कब मैं जिया?
तू है कहाँ, मैं कहाँ
कैसे कटे ज़िन्दगी?
मायूसियाँ, बेबसी
राहें सभी खो गई
रोशनी दे, रोशनी
मैं तो रहती हूँ तेरी राहों में
बेखबर, मुझको ढूंढे कहाँ?
फिरता रहूँ दर-बदर
मिलता नहीं तेरा निशाँ
होके जुदा कब मैं जिया
तू है कहाँ, मैं कहाँ
तेरी यादों में खोया रहता हूँ
मुझको डसती है तन्हाईयाँ
letras aleatórias
- letra de yesterday's benedict - a stained glass romance
- letra de journey - soundaze
- letra de brigue comigo, mas não vá - zezé di camargo & luciano
- letra de over - calvin sober
- letra de zu den sternen - richthofen
- letra de rindo a toa - bruno e marrone
- letra de dim terim bebim - ney & nando
- letra de nemesis - ragnarok
- letra de asleep in my hands - jadis
- letra de no one ever gave us the right - marble sounds