![letras.top](https://letras.top/files/logo.png)
letra de dekho na - kk & mehboob
Loading...
देखो ना सजा है यहाँ पे मेला दिल का
जीने को ज़रूरी है कि हो दिल का सौदा
कभी तो ख़ुशी है, कभी है ग़म इस मेले में, यार
हर कोई मगर करे हैं फिर भी देखो ना प्यार
दीवानों से भरा जहाँ ये
प्यार का हूँ मैं भी दीवाना
गाओ ना मेरे संग तुम ये तराना
किसी ने कहा है ख़ुदा भी यार को
किसी ने तोड़ा है पहाड़ों को भी, ये सुनो
कोई तो डूबा है नदी में हँस के यार के साथ
है यही जुनूँ, यही है प्यार की प्यारी सी बात
दीवानों से भरा जहाँ ये
प्यार का हूँ मैं भी दीवाना
गाओ ना मेरे संग तुम ये तराना
दीवानों से भरा जहाँ ये
प्यार का हूँ मैं भी दीवाना
गाओ ना मेरे संग तुम ये तराना
letras aleatórias
- letra de love for you iii - jerreau
- letra de discipline - bad breeding
- letra de ganas - sentimiento muerto
- letra de dota ressurection - mihardestcore
- letra de interlude: questlove’s story (live) - bilal
- letra de international (remix) - artista rosario
- letra de jeg lover deg - valkyrien allstars
- letra de više od sreće (repeat) - ceca
- letra de такие делa - stuffy moron
- letra de for the $$$ - your stepdad