letra de deewana hai mera dil - kk & mehboob
दिल मेरा है एक बंजारा, कहीं पे रुके ना
कभी किसी के संग चलता है, कभी है तन्हा
ख़ुशी में कभी वो रोए, कभी ग़म पे हँसे है
कभी ख़यालों में वो, कभी हवा में है
कौन है अपना-बेगाना, सबको जाने वो
सपनों में भी वो जीता है, सच को माने वो
आईना दिल है मेरा, कोई देख ले ज़रा तो
हसीं हो चेहरा कोई, सज ले इसमें जो
आईना है मेरा दिल, दीवाना है मेरा दिल
आईना है मेरा दिल, दीवाना है मेरा दिल
आईना है मेरा दिल, दीवाना
है ये मेरा भी अरमाँ है, यारा
उसकी आँखों में देखूँ ख़ुद को
उसके चेहरे पे मैं देखूँ
देखूँ हर-दम अपनी ख़ुशियाँ
आईना दिल है मेरा, कोई देख ले ज़रा तो
हसीं हो चेहरा कोई, सज ले इसमें जो
दिल मेरा है एक बंजारा, कहीं पे रुके ना
कभी किसी के संग चलता है, कभी है तन्हा
ख़ुशी में कभी वो रोए, कभी ग़म पे हँसे है
कभी ख़यालों में वो, कभी हवा में है
आईना है मेरा दिल, दीवाना है मेरा दिल
दीवाना है मेरा दिल, आईना है मेरा दिल
आईना है मेरा दिल, दीवाना है मेरा दिल
दीवाना है मेरा दिल, आईना है मेरा दिल
आईना है मेरा दिल, दीवाना है मेरा दिल
दीवाना है मेरा दिल, आईना है मेरा दिल
letras aleatórias
- letra de ich kann nur schlafen mit 'nem hennessy - lyran dasz
- letra de love, love, love - carlos nóbrega
- letra de air it out - fetty wap
- letra de parlami - mezzosangue
- letra de the cops dude! - slithermyna dash
- letra de hollywood enchantment - kid kern
- letra de space boyfriend - space boyfriend
- letra de vision - elektronomia
- letra de refugiado - facing fear
- letra de uhf - peter peter