letra de mehki hawa - kk & leslie lewis
[chorus]
ऐ महकी हवा, मुझे ले जा वहाँ
मिले ज़मीं से जहाँ झुक-झुक आसमाँ
जहाँ आँखों में हो एक प्यारा समाँ
जहाँ वादियों से उठे रुक-रुक के धुआँ
[verse 1]
दूर शहर से है कहीं वो जगह
झरनों का है शोर जहाँ दबा-दबा
जहाँ बोलती होंगी वो ख़ामोशियाँ
पर्बतों पे हों जहाँ बदलियाँ
[pre-chorus]
मैं वहाँ हूँ, हों तन्हाइयाँ
मेरे दिल को ना खाएँ वहाँ
कभी कोई फ़िक्रे जहाँ
[chorus]
ऐ महकी हवा, मुझे ले जा वहाँ
मिले ज़मीं से जहाँ झुक-झुक आसमाँ
जहाँ आँखों में हो एक प्यारा समाँ
जहाँ वादियों से उठे रुक-रुक के धुआँ
[instrumental-break]
[verse 2]
पेड़ों की छाँव हो जहाँ पे घनी-घनी
सूरज की किरणें हों जहाँ छनी-छनी
ख़ुशबू हो शाम की जहाँ पे भीनी-भीनी
मिले जहाँ पे चाँद से वो चाँदनी
[pre-chorus]
मैं वहाँ हूँ, हों तन्हाइयाँ
मेरे दिल को ना खाएँ वहाँ
कभी कोई फ़िक्रे जहाँ
[chorus]
ऐ महकी हवा, मुझे ले जा वहाँ
मिले ज़मीं से जहाँ झुक-झुक आसमाँ
जहाँ आँखों में हो एक प्यारा समाँ
जहाँ वादियों से उठे रुक-रुक के धुआँ
[instrumental-break]
[outro]
ऐ महकी हवा
मुझे ले जा वहाँ
मुझे ले जा वहाँ
मुझे ले जा वहाँ
letras aleatórias
- letra de down - aye bay
- letra de as much as i forget - twinkle park
- letra de end of discussion - ty dolla $ign & joe moses
- letra de 40 дней после смерти (dps) - паук (pauk)
- letra de the unknown - michael dunstan
- letra de andamos no céu - helena kendall
- letra de enter here, bon voyage! - nvmeri
- letra de pouvoir des mots - elh kmer
- letra de asleep - keziah who
- letra de vertigo - glades