letra de ishaara - kk & leslie lewis
ख़्वाबों में है, जो ख़यालों में है
वो हसीना यहीं तुम में है
मेरी नज़र ढूँढे जिसे
वो नगीना यहीं तुम में है
समझो इशारा, समझो इशारा मेरा
छोड़ हया, सामने आ
रख ले भरम मेरे प्यार का
कर ले क़ुबूल दिल का ये फूल
इस जनम में इस यार का
समझो इशारा, समझो इशारा मेरा
सुन ले मेरी पुकार
आ के मिल जा इक बार
कहीं शाम ढले
कर लें बातें दो-चार
तोड़ ना दिल, आ भी जा
चेहरा तेरा दिखा भी जा
सुन ले मेरी पुकार
आ के मिल जा इक बार
ख़्वाबों में है, जो ख़यालों में है
वो हसीना यहीं तुम में है
मेरी नज़र ढूँढे जिसे
वो नगीना यहीं तुम में है
समझो इशारा
सुन ले मेरी पुकार
आ के मिल जा इक बार
कहीं शाम ढले
कर लें बातें दो-चार
कर ले यक़ीं यार मेरा
हाँ, सच ही है प्यार मेरा
सुन ले मेरी पुकार
आ के मिल जा इक बार
ख़्वाबों में है, जो ख़यालों में है
वो हसीना यहीं तुम में है
मेरी नज़र ढूँढे जिसे
वो नगीना यहीं तुम में है
समझो इशारा
सुन ले मेरी पुकार
आ के मिल जा इक बार
कहीं शाम ढले
आ, कर लें बातें दो-चार
कर लें बातें दो-चार
आ, कर लें बातें दो-चार
कर लें बातें दो-चार
सुन ले मेरी पुकार
कर लें बातें दो-चार
आ, कर लें बातें दो-चार
सुन ले मेरी पुकार
letras aleatórias
- letra de murteza hitabe - armonilerim üzgün - murteza hitabe
- letra de virus - victorius
- letra de sly as a fox - the kaleidoscope kid
- letra de pelkuri - rhinos are people too
- letra de firecracker - charlie fink
- letra de desperate - the black cadillacs
- letra de behind us - ursina
- letra de get up off yo rump - dead end alliance
- letra de struggle - migo domingo
- letra de sen aydan güzelsin - 6iant