
letra de din ho ya raat - kk & leslie lewis
Loading...
[chorus]
दिन हो या रात तेरा ही नाम, जीते हैं हम तेरे लिए
साथी भी तू, मंज़िल भी तू, तू है तो बस मेरे लिए
है यही तमन्ना, तेरे संग ही गुज़रे ये जितनी भी है ज़िंदगी
तू ही है आरज़ू, तेरी है जुस्तजू
[verse]
दिल ना लगे तेरे बिना, तू है ख़ुशी मेरे लिए
तेरी हँसी है रोशनी, तेरी वफ़ा मेरे लिए
मेरी निगाहें और मेरी ये बाँहें बेचैन हैं तेरे लिए
आ, तुझे एक नाम दूँ, प्यार का पैग़ाम दूँ
तू ही है आरज़ू, तेरी है जुस्तजू
[chorus]
दिन हो या रात तेरा ही नाम, जीते हैं हम तेरे लिए
साथी भी तू, मंज़िल भी तू, तू है तो बस मेरे लिए
है यही तमन्ना, तेरे संग ही गुज़रे ये जितनी भी है ज़िंदगी
तू ही है आरज़ू, तेरी है जुस्तजू
[outro]
तू ही है…
तू ही है…
तू ही है…
letras aleatórias
- letra de hope - james bay
- letra de somet1mes a gangsta need a hug 2 - koira
- letra de loved ones - tide7
- letra de мы падали (we were falling) - bearwolf
- letra de om döden - kenny håkansson (guitar)
- letra de alone: alla fine del giorno - xam40013
- letra de sicitalian (scam) - johnf3nt
- letra de trace czas - mlody shati
- letra de for hell is empty - disease illusion
- letra de men soghry - من صغري - hakim - حكيم