letra de rafta rafta (from "raaz 3") - kk & jeet gannguli
रफ़्ता-रफ़्ता हो गई, तू ही मेरी ज़िंदगी
रफ़्ता रफ़्ता हो गई चारों तरफ़ रोशनी
सजदे में तेरे सर है, थोड़ा सा दिल में डर है
कैसे करूँ मैं बयाँ?
जानूँ ना, जानूँ ना, जानूँ ना
रफ़्ता-रफ़्ता हो गई…
चाहे दीदार तेरा, नज़रें झुके भी
मेरे क़दम चलना चाहें, रुकें भी
लब भी कुछ कहना चाहे लेकिन गुम हैं सब बातें
गुमसुम सी भी है ज़ुबाँ
चाहे दीदार तेरा, नज़रें झुके भी
मेरे क़दम चलना चाहें, रुकें भी
लब भी कुछ कहना चाहे लेकिन गुम हैं सब बातें
गुमसुम सी भी है ज़ुबाँ
रफ़्ता-रफ़्ता हो गई, तू ही मेरी ज़िंदगी
रफ़्ता रफ़्ता हो गई चारों तरफ़ रोशनी
सजदे में तेरे सर है, थोड़ा सा दिल में डर है
कैसे करूँ मैं बयाँ?
जानूँ ना, जानूँ ना, जानूँ ना
रफ़्ता-रफ़्ता हो गई…
मेरा वजूद अब तू मुझमें है शामिल
सोहबत में तेरी मुझे सब कुछ हासिल
फिर क्यूँ लगता है ऐसा, जैसे मैं हूँ बेख़ुद सा
ढूँढूँ मैं ख़ुद को कहाँ?
मेरा वजूद अब तू मुझमें है शामिल
सोहबत में तेरी मुझे सब कुछ हासिल
फिर क्यूँ लगता है ऐसा, जैसे मैं हूँ बेख़ुद सा
ढूँढूँ मैं ख़ुद को कहाँ?
रफ़्ता-रफ़्ता हो गई, तू ही मेरी ज़िंदगी
रफ़्ता रफ़्ता हो गई चारों तरफ़ रोशनी
सजदे में तेरे सर है, थोड़ा सा दिल में डर है
कैसे करूँ मैं बयाँ?
जानूँ ना, जानूँ ना, जानूँ ना
रफ़्ता-रफ़्ता हो गई…
letras aleatórias
- letra de tu vois je veux dire - jul
- letra de fuck shy - fatfork
- letra de nikki's dialogue - the-dream
- letra de hoje vai ser demais - live in luanda - gutto
- letra de not sober - sir glenn lamar
- letra de now's the b turn - laquan
- letra de y'all my ni**as - nas
- letra de fils de pute, tête de liste - trust (fr)
- letra de boot camp gangsta - insane
- letra de do's & don'ts of young money - lil wayne