letra de zindagi pyar ka geet hai - kishore kumar
Loading...
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हंस के उस पार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हंस के उस पार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी एक अहसास है
टूटे दिल की कोई आस है
ज़िन्दगी एक बनवास है
कट कर सबको जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी बेवफ़ा है तो क्या
अपने रूठे हैं हम से तो क्या
हाथ में हाथ ना हो तो क्या
साथ फिर भी निभाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी एक मुस्कान है
दर्द की कोई पहचान है
ज़िन्दगी एक मेहमन है
छोड़ संसार जाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हंस के उस पार जाना पड़ेगा
letras aleatórias
- letra de forgive me - alex george
- letra de ultratumba - carca
- letra de ocd - alanna sterling
- letra de halfway home - arkansauce
- letra de beck - dallas james
- letra de faltas tu - blau kid
- letra de get up, let's go! - ann beretta
- letra de straighttothebank - zenith8k
- letra de black heart - calboy
- letra de infatuated - rxyne