letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de yeh dosti hum nahin (happy version) - kishore kumar

Loading...

ये दोस्ती, हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम मगर
तेरा साथ ना छोड़ेंगे

ये दोस्ती‚ हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम मगर
तेरा साथ ना छोड़ेंगे

अरे मेरी जीत‚ तेरी जीत
तेरी हार‚ मेरी हार
सुन ऐ मेरे यार

तेरा ग़म, मेरा ग़म
मेरी जान, तेरी जान
ऐसा अपना प्यार

ज़ान पे भी खेलेंगे
तेरे लिये ले लेंगे
ज़ान पे भी खेलेंगे
तेरे लिये ले लेंगे
सबसे दुश्मनी

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम मगर
तेरा साथ ना छोड़ेंगे

लोगों को आते हैं
दो नज़र हम मगर
देखो दो नहीं
हों जुदा या ख़फ़ा
ऐ खुदा है दुआ
ऐसा हो नहीं
खाना-पीना साथ है
मरना-जीना साथ है
खाना-पीना साथ है
मरना-जीना साथ है
सारी ज़िन्दगी

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम मगर
तेरा साथ ना छोड़ेंगे

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम मगर
तेरा साथ ना छोड़ेंगे

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...