letra de tere bina zindagi se koi shikavaa to nahin - kishore kumar
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन
ज़िन्दगी तो नहीं, ज़िन्दगी नहीं
ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं..
(काश ऐसा हो
तेरे क़दमों से चुन के मंज़िल चलें
और कहीं दूर कहीं) x 2
तुम गर साथ हो
मंज़िलों की कमी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं,
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
(जी में आता है
तेरे दामन में सर छुपा के हम
रोते रहें, रोते रहें) x 2
तेरी भी आँखों में
आँसुओं की नमी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन
ज़िन्दगी तो नहीं, ज़िन्दगी नहीं,
ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं
(तुम जो कह दो तो
आज की रात चाँद डूबेगा नहीं
रात को रोक लो) x 2
रात की बात है
और ज़िन्दगी बाकी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन
ज़िन्दगी तो नहीं, ज़िन्दगी नहीं
ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं
letras aleatórias
- letra de squidtypebeat! - yung cort
- letra de flè dizè - d-fi powèt revòlte
- letra de clambake - glen campbell
- letra de 暗黑骑士 (the dark knight) - jj lin
- letra de sourire - omeyad
- letra de lock and key - paper mill
- letra de feels good to laugh - honeywhip
- letra de superpowers - curbi
- letra de перемен (change) - грязь (gryaz)
- letra de coming home - jaded heart