![letras.top](https://letras.top/files/logo.png)
letra de o mere dil ke chain - kishore kumar
Loading...
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
अपना ही साया देख के तुम
जानेजहाँ शर्मा गए
अभी तो ये पहली मंजिल है
तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा सोचो तो ज़रा
हाय ऐसे न आहें भरा कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
आपका अरमां आपका नाम
मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलकों के सिवा
दिल का ठिकाना और नहीं
जंचता ही नहीं आँखों में कोई
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिए
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
यूं तो अकेला भी अक्सर
गिर के संभल सकता हूँ मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा
दुनिया बदल सकता हूँ मैं
माँगा है तुम्हें दुनिया के लिए
अब ख़ुद ही सनम फैसला कीजिए
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
letras aleatórias
- letra de that wonton - honey c
- letra de rock flow - alpha leroy
- letra de everybody talks - triple
- letra de loneliness - aiyana keene
- letra de elizabeth fraiser - the great outdoors
- letra de sent from my toyota tacoma - hospital bracelet
- letra de audi volée - jul
- letra de trouble - benny banks
- letra de threshold - rawdre & geniuz
- letra de less of me - elias dummer