letra de matwale hum matwale tum - kishore kumar
मतवाले हम, मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही कदम
दिलवाले हम, दिलवाले तुम
बढ़ते चलें यूँ ही कदम
मतवाले हम
औरों के काम आजा, मिल-मिल के झेलता जा
मुश्किल जो राहों में है
मतवाला नाम है, मस्ती से काम है
मस्ती निगाहों में है
डिल जब डोले मचल-मचल के
फिर क्या चलना सँभल-सँभल के?
दिल है जवाँ, काहे का ग़म?
मतवाले हम, मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही कदम
मतवाले हम
सारे रंगीं नज़ारे अपने दम से हैं प्यारे
हमको नज़ारों से क्या?
हर दिल के प्यार हम, सबकी बहार हम
हमको बहारों से क्या?
सब से नैना मिला-मिला के
दिल की कलियाँ खिला-खिला के
चलते चलें लहरा के हम
मतवाले हम, मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही कदम
मतवाले हम
कैसा जीना अकेले? ग़ैरों का दर्द ले-ले
अपना तो काम यही
अपना तो सिन यही, अपना तो दिन यही
अपनी तो शाम यही
गिरते जन को उठा-उठा के
हर रोते को हँसा-हँसा के
गाए जा तू जब तक है दम
मतवाले हम, मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही कदम
मतवाले हम
letras aleatórias
- letra de souvenir - byron 501
- letra de andrea crews - fłacko & akka
- letra de pharmacy - gardnn
- letra de cada uno del corillo / a esa chica cuando la veo - street clan people
- letra de sherpa - vinni
- letra de consagrado - mc baby,mc vitinho da capital
- letra de conta a lenda que dormia - jossiano
- letra de scream of broken feeling - crxxxist
- letra de muslim 8 times table song - muslim reminder kids
- letra de not until dawn - yung srynge