letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de kiska rasta dekhe (from "joshila") - kishore kumar & r.d. burman

Loading...

[kishore k-mar & r.d. burman “kiska rasta dekhe” के बोल]

[chorus]
किसका रस्ता देखे, ऐ दिल, ऐ सौदाई?
किसका रस्ता देखे, ऐ दिल, ऐ सौदाई?
मीलों है खामोशी, बरसों है तनहाई
भूली दुनिया कभी की तुझे भी, मुझे भी
फिर क्यों आँख भर आयी?
ओ, किसका रस्ता देखे, ऐ दिल, ऐ सौदाई?

[verse 1]
कोई भी साया नहीं राहों में
कोई भी आएगा ना बाँहों में
तेरे लिए, मेरे लिए कोई नहीं रोने वाला, ओ
झूठा भी नाता नहीं चाहों में
हाए, तू ही क्यों डूबा रहे आहों में
कोई किसी संग मरे ऐसा नहीं होने वाला

[pre-chorus]
कोई नहीं जो यूँ ही जहाँ में बाँटे पीर पराई

[chorus]
हो, किसका रस्ता देखे, ऐ दिल, ऐ सौदाई?

[verse 2]
तुझे क्या बीती हुई रातों से
मुझे क्या खोई हुई बातों से
सेज नहीं, चिता सही जो भी मिले सोना होगा, ओ
गई जो डोरी छूटी हाथों से
हो, लेना क्या टूटे हुए साथों से
खुशी जहाँ माँगी तूने, वहीं मुझे रोना होगा
[pre-chorus]
ना कोई तेरा, ना कोई मेरा, फिर किसकी याद आयी?

[chorus]
हो, किसका रस्ता देखे, ऐ दिल, ऐ सौदाई?
मीलों है खामोशी, बरसों है तनहाई
भूली दुनिया कभी की तुझे भी, मुझे भी
फिर क्यों आँख भर आयी?

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...