
letra de intaha ho gai intezar ki - kishore kumar & asha bhosle
[kishore k-mar & asha bhosle “intaha ho gai intezar ki” के बोल]
[intro: kishore k-mar]
ला-ला-ला-ऊ
ला-ला-ला-ऊ
ला-ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला
हम्म-हम्म-हम्म
[chorus: kishore k-mar]
इन्तहा हो गई इंतज़ार की (हाय)
आई ना कुछ खबर मेरे यार की
ये हमें है यक़ीन, बेवफ़ा वो नहीं
फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की?
इन्तहा हो गई इंतज़ार की
आई ना कुछ खबर मेरे यार की
ये हमें है यक़ीन, बेवफ़ा वो नहीं
फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की?
[instrumental break]
[verse 1: kishore k-mar]
हम्म, बात जो है उसमें, बात वो यहाँ कही नही किसी में (हाय)
वो है मेरी, बस है मेरी, शोर है यही गली-गली में
साथ-साथ वो है मेरे गम में, मेरे दिल की हर खुशी में (हाय)
ज़िन्दगी में वो नही तो कुछ नही है मेरी ज़िंदगी में
बुझ न जाए ये शमा एतबार की
[chorus: kishore k-mar]
इन्तहा हो गई इंतज़ार की (हाय)
आई ना कुछ खबर मेरे यार की
ये हमें है यक़ीन, बेवफ़ा वो नहीं
फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की?
[post-chorus: asha bhosle]
ओ, मेरे सजना, लो मैं आ गई
[interlude: asha bhosle]
ओ, मेरे सजना, लो मैं आ गई
[verse 2: asha bhosle]
ओ, लोगो ने तो दिए होंगे बड़े-बड़े नज़राने
लाई हूँ मैं तेरे लिए दिल मेरा
दिल यही माँगे दुआ, हम कभी हो न जुदा
मेरा है, मेरा ही रहे दिल तेरा
ये मेरी ज़िन्दगी है तेरी
ये मेरी ज़िन्दगी है तेरी
तू मेरा सपना, मैं तुझे पा गई
ओ, मेरे सजना, लो मैं आ गई
[verse 3: kishore k-mar]
ग़म के अंधेरे ढले, बुझते सितारे जले
देखा तुझे तो दिलों में जान आई
होठों पे तराने जगे, अरमां दीवाने जगे
बाहों में आ के तू ऐसे शरमाई
छा गई, फिर वही बेखुदी
छा गई, फिर वही बेखुदी
[refrain: kishore k-mar, asha bhosle, both, choir]
ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला (हम्म-हम्म-हम्म-हम्म)
ला-ला-ला-ला-ला-ला (हम्म-हम्म-हम्म-हम्म-हम्म-हम्म)
ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला-ला-ला
ला-ला-ला, ला-ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला, ला-ला-ला, ला-ला-ला
[chorus: kishore k-mar, asha bhosle, both]
वो घड़ी खो गई इंतज़ार की (हाय)
आ गई रुत हसीन वस्ल-ए-यार की
ये नशा, ये खुशी, अब ना कम हो कभी
उम्र भर ना ढले, रात प्यार की (हाय)
रात प्यार की (हाय)
रात प्यार की
[outro: kishore k-mar]
ई-ही-ही-ही-ही, ही-ही-ही-ही-ही-ही-ई
letras aleatórias
- letra de sahunay jhari - shallum lama
- letra de the trucks dance - bubble guppies cast
- letra de i stand accused - toussaint mccall
- letra de gta - metalik
- letra de blame (vaults remix) - bastille
- letra de bad hair days - cam rao
- letra de lost on you - mishi chwan
- letra de babel - babeblade
- letra de dogeatdog - miguel angeles
- letra de so hard, it hurts! - annette peacock