
letra de sab be asar - king
[king “sab be asar” के बोल]
[chorus]
सब बेअसर रहा है तेरी यादों में
तो आ के मुझे बस तू थाम ले
मैं खो रहा हूँ भीड़ में
तू झूठे मुँह ही चल मेरा नाम ले
मैं हो ना जाऊँ पागल
इस दुनिया में ख़्वाहिश है तू, मान ले
मान ले
[post-chorus]
दूर ना जाना मुझसे, इतना भी तुम दूर
के लौट ना पाओ फिर
क्यूँ नशा बदनाम करूँ जब खुद हूँ चूर
के संभल ना पाऊँ फिर
[verse 1]
दरिया में डूबी हुई कश्ती मैं आख़िरी
इसे पार लगा दे, सजना, आजा
बहका मैं ऐसा के किसी की भी ना सुनी
सच तू ही बता दे, सजना, आजा
तू आजा ना, मैं तेरा ही बस होके रहूँगा
मेरी जां, मैं तेरा बस ना धोखा सहूँगा
साथ दे, तो दिल पे तेरा नाम लिख दूँ
मेरी जां, मैं इतनी भी जल्दी ना मरूँगा
[refrain]
तुम मेरे हो, जब से देखा था तुम्हें पहली बार
तुम मेरे हो, जब से हुई थी ये आँखें चार
तुम तब से मेरे हो, तुम मेरे हो
पर फिर भी
[chorus]
सब बेअसर रहा है तेरी यादों में
तो आ के मुझे बस तू थाम ले
मैं खो रहा हूँ भीड़ में
तू झूठे मुँह ही चल मेरा नाम ले
मैं हो ना जाऊँ पागल
इस दुनिया में ख़्वाहिश है तू, मान ले
मान ले
[post-chorus]
दूर ना जाना मुझसे, इतना भी तुम दूर
के लौट ना पाओ फिर
क्यूँ नशा बदनाम करूँ जब खुद हूँ चूर
के संभल ना पाऊँ फिर (संभल ना पाऊँ फिर)
[verse 2]
मुझे पता है तुम नाज़नी हो
सादी सी हो, आशिक़ी हो
मुझे पता है तुम किस गली हो
किस मोहल्ले ज़ात की हो
मुझे पता है तुम खुश नहीं हो
दिखती तो आज़ाद भी हो
पर दुनिया तो तुम्हीं से चलेगी
मैं एक लड़का हूँ, तुम मेरे बाद भी हो
[bridge]
दूर ना जाना मुझसे, इतना भी तुम दूर
के लौट ना पाओ फिर (लौट ना पाओ फिर)
क्यूँ नशा बदनाम करूँ जब खुद हूँ छूर
के संभल ना पाऊँ फिर (संभल ना पाऊँ फिर)
[instrumental outro]
letras aleatórias
- letra de pronto - abby 6ix
- letra de trenches - team eastside
- letra de pintan mi vida en color (levante, devoción) - maría terremoto
- letra de thank the rain - ryland james
- letra de emanet - flowend
- letra de nossas cabeças são nossos erros - cabine c
- letra de omg freestyle - chi therealist
- letra de clown - civ
- letra de jeff hardy - kaisani
- letra de rahh! - erik marian