letra de kamaal hai - king
[verse 1]
ये दीवाना तेरा पहले से ही गर्दिश में
तू चाहती क्या है तेरे लिए और तड़पे
कितने है प्यारे तू मोहब्ब
रब ने तुझको बनाया बेमिसाल है
हाथों पे उसे भी दो अपने गुमान है
उड़ दिया सौदा जिसने तुझको बनाया
जिसकी मरम्मत है पूरा साल है
[hook]
इतनी कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है
तू इतनी कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है
तू इतनी कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है
तू इतनी कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है
[verse 2]
मैं देदूंगा वो इस्तीफा
कब से जो पुरियों की गलियों में दिखा
कहीं अब दिल मेरा लगता नहीं
और तेरे आगे सब कुछ लगता है फीका
मुझे कोई दिखती नहीं [?]
पता लगा चला है सब [?]
आईने में दिख रही तू मुझको दोबारा
नहीं तू जजाल है जीका
तेरे प्यार में आ दोनों जहां की मैंने मिट्टियां मिला रखी है
मैंने छेड़ा नहीं है कोई सामान और जो भी चीज जहां रखी है
ये तेरी लगे चाल है तेरे बारे सोच लूं तो उठते सवाल है
ख्वाबों से धागा हूं गीला मैं करता मदद मांगे प्यार की जो छोटी सी ये डालने
भी बिना वजह तुझे नहीं भेजा
आशिकों की दुआ ही कुछ इतनी कमाल है
इतना खुश था वो तुझे नीचे भेजा तू नहीं तो ऊपर भी मचाई बवाल है
[hook]
इतनी कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है
तू इतनी कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है
तू इतनी कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है
तू इतनी कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है
[verse 3]
मुझे आजाद कर दे वरना वो मेरी जान ले जाएगी
वो मेरी खुदखशी है
आदतें तरीके ना सिखा बता वो पूरी कैसे हाथ में आएगी
वो मेरी जिंदगी है
जाने तमन्ना वो मेरी जान और तूने मेरी जान बचा के रखी है
तू बराबर है या खुदा फिर क्यों ये मेरी सांसे रखी है
ये तेरी लगे चाल है तू ही नहीं चाहता के पहले कोई मिसाल
तेरी मुझसे जलन मेरा तुझ मलाल तो बड़े दावेदारों के बीच ये हाल है
इसने भी बिना वजह तुझे नहीं भेजा
आशिकों की दुआ ही सो जितनी कमाल है
ना खुश था तुझे नीचे भेज तू नहीं तो ऊपर भी मचाई बवाल है
[hook]
इतनी कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है
तू इतनी कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है
तू इतनी कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है
तू इतनी कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है कमाल है
letras aleatórias
- letra de tru blud - londonxoxo
- letra de when we were young - white line (usa)
- letra de umbrella pro alto - d.silvestre, mc lv da zo & pretinho da meiota
- letra de twilight of the machines - heretoir
- letra de 摇滚男声版 - 何一恒
- letra de nokia - heejin
- letra de popped (like a pill) - sugarhill keem
- letra de od usana do stopala - adil
- letra de hold me - prince and the new power generation
- letra de tantrum! - destin conrad