letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de bad news (intro) - kinari

Loading...

[intro]
हिजड़ों को जलना है जलने दो
मरने दो
खाने का भाव, मेरे लंड को तू चूस

[interlude]
(ये दुबली पतली गाय और उसका मालिक घूमने के लिए शहर आ—)

(लेकिन आज-कल पैसों के लालच में कुछ किन्नर red light पर भीख माँगते)
(जिस्म-फ़रोशी का racket चलाते हैं)
(दूसरी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होते हैं)
(और उन्हीं की वजह से बदनाम हो गया है किन्नरों का पूरा समाज)
(मजबूरी का पेशा बन गया है धंधा)
(एक ऐसा धंधा जिसके लिए कुछ किन्नर बन गए हैं criminal)
(इलाके के लिए उनके बीच होने लगी है खूनी जंग)
(और अब किन्नरों के underworld की इस कहानी ने हर किसी को चौंका दिया है)

(मैं बता दूँ, इनका नाम aksh-ta है, ये हैं किन्नर)
(तो भाई, इनको एक ऐसा हमसफ़र—)

(तो transgender भी आता है आज-कल)
(अब आप एक dignified life officially जी सकते हैं)
(पहले ज़माने में लोगों ने पीछे रखा, ठीक है, वो ग़लत था)
(समाज का भी काम है ऐसे बच्चों जुदा ना करे)
(समाज ऐसे बच्चों को तंग कर करके, तंग कर करके ये हाल करता है)
(कि वो जाकर फिर गुनाह की ज़िंदगी, बुराई की ज़िंदगी, भिखमंगी की ज़िंदगी)
(ख़राब ज़िंदगी जीने पे मजबूर हो जाते हैं, याद रखिए)

(यदि सपने में आपको दिखाए दिए किन्नर तो संभल जाओ)
(वरना आपके साथ भी बहुत बुरा हो सक—)

(किसने वरदान दिया था उनको?)

(किन्नर जो होते हैं, कहा तो ये जाता है)
(वरदान-बरदान किसी का नहीं होता है)
(शरीर का कोई एक अंग growth ना करे, उस अंग का विकास रुक जाए)
(तो उसे किन्नर मान लिया जाता है)
(ठीक है? शरीर के एक विशेष अंग के growth ना होने से उसे किन्नर माना जाता है)
(हम लोग उनके श्रद्धा से सम्मान करते हैं)
(कि इनका आशीर्वाद हमें मिलता रहे)

(आप लड़का भी रह चुके हैं, आप लड़की हैं)
(क्या difference महसूस करती हैं दोनों में?)
(मैं, बहुत funny funny instance—)

(किन्नर के मृत्यु पर, ये समुदाय शोक नहीं मनाता)
(बल्कि जश्न मनाता है, कि इसे इस जन्म से मुक्ति मिली)
(दफ़नाने से पूर्व, किन्नर समुदाय के सभी किन्नर एकत्रित होकर)
(उस मृत किन्नर के शव को गाली देते हैं)
(और उसे जूते-चप्पलों से मारते भी हैं)
[outro]
मैंने बोला था
मैं अपनी राहों पर ध्यान दूंगा
ताकि अपनी ज़ुबां से गुनाह ना करूँ
जब तक बेदीन मेरे सामने रहें, उस वक़्त तक अपने मुँह को लगाम दिए रहूंगा
मैं चुप-चाप हो गया, और यहाँ तक कि अच्छाई करने से भी दूर रहकर ख़ामोश रहा
लेकिन मेरा दुख बढ़ गया
मेरा दिल परेशानी से तपने लगा
सोच-सोच कर मेरे अंदर बेचैनी की आग भड़क गई
तब मैंने अपना मौन तोड़ दिया
और जिभ से ये बात बोला

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...