
letra de put your head on my shoulder (remix) - killerktherapper
[chorus]
put your head on my shoulder
whisper in my ears, baby
words i want to hear, tell me
tell me that you love me too
[verse 1]
beat बजी सांस छोड़ी मैंने आज
दिल के इन अल्फ़ाज़ से करूँ मैं आगाज
तेरे मेरे प्यार के सार पे करता हूँ नाज़
जब तू है साथ तभी निकलती वो आवाज
जिसमे छुपे हुए राज जिसमे छुपी कई कसमें
जिसमे छुपे वो पल जब हम दोनों मिलके हस्ते
रस्तों में साथ में हाथ बात चलती अपरंपार
car में ना मैं घुमा पाता पर cycle वाली रात
आज भी है मुझे याद जब हम दोनों घूमते
उस ride कि vibe में हम दोनों थे झूमते
दूर थे अपने गिले-शिकवे ना हुई लड़ाई
साथ-साथ जीना-मरना देखी कभी ना जुदाई
खेलते train-train अपना अलग ही मेल-मेल
भीगते-भीगते हम दोनों in the rain-rain
जब पेड़ कि छाँव में बैठती तू मेरे पास
तब कहता मैं
[chorus]
put your head on my shoulder
whisper in my ears, baby
words i want to hear, tell me
tell me that you love me too
[verse 2]
हर day मुझे लगता था funday
तभी ना अपने बीच में थे लगे परदे
मैं शर्ते लगाके जीतता था
फिर तुझको बाहों में भरने के लिए खींचता था
पर तू भी शरमाती थी थोड़ा पलट जाती थी
आँखों से प्यार कि झलक मुझे दिखलाती थी
दिल होता माड़ा जब तू घर चली जाती थी
फिर दोनों सुने घूमे और आंखे भर आती थी
ना मिलना facebook पे ना ही on instagram
हम तो बस face to face करते बाते सुबह-शाम
गलियों से पार्कों में कभी टपरी के वो कोने
जेब से पेट था खाली तब भी ना थे रोने-धोने
पर हम जोड़ते २ पैसे खाते साथ में समोसे
छोटी-छोटी उन बहस में इक दूजे थे कोसे
फिर जब पेड़ कि छाँव में बैठते हम २ पास
मैं कहता था १ ही बात
[outro]
put your head on my shoulder
whisper in my ears, baby
put your head on my shoulder
letras aleatórias
- letra de into the light - jonny lang
- letra de a city without gates (shahre bi darvaze) - king raam
- letra de when i wanna - noddy north
- letra de carolina gang - katie noel
- letra de morton's - derez de'shon
- letra de a certain girl - the paramounts
- letra de kids from calvary - valleyheart
- letra de longe de tudo - nalva aguiar
- letra de broken - fre-q & kid cole
- letra de szare szeregi - pol hasz