letra de jumlebaaz ya fakeer? - killerktherapper
[verse 1]
देश में खटक अटक और कौम गई भटक है
छात्र कि आवाज को दबा सरकार गई गटक है
बेटियों कि जान ले हैवान लाश गई लटक है
gdp का down rate और मारना शतक है
मजहब के कट्टरवादी जो फैलाते कट्टरवाद हैं
jnu पे मशवरा लिखा वो उगरवाद है
यहाँ गोलियों के साथ में लाशे हैं गिरती
७० साल हो गए ना सस्ती राशन मिलती
बेगुनाह है समशान में मिला जो अत्याचार
नेता करते बलात्कार घूमे बन के साहूकार
यहां जलती मशाल पर ना दिखता उजाला
भाषणों के साशनों में जनता मलाल
भूख ने थी मारी पर अब आई बेरोजगारी
corona से ज्यादा महंगे वाली ये है बीमारी
२० करोड़ package पर जेबें हैं खाली
और भक्तों ने सोचा कि आई दिवाली
[chorus]
जनता चौकीदार ना
यहाँ जनता बेरोजगार है
फकीर के भेस में
नेता चोर कलाकार है
[verse 2]
दर्द में गरीब भीक मांगे नेता लेता fees
tease करके १ ज़ात १ धर्म को करते squeeze
सफैद कुडते वाले बैठे मन से हैं काले
इनकी सोच से हैं रोज बहते रहते गंदे नाले
विदेशियों को नागरिक्ता मिलती और ईमान बिकता
देश के पढे लिखे ना लोगों का हिसाब दिखता
धत से यहाँ गरीब मरता जात में दलित है सड़ता
लाइलाज को mirage यहाँ बना दिखाते घंटा
करे जो मंथन संवाद उसपे मारते ये लाठी
लोकतंत्र कि किताब इन लोगों ने जला दी
मुग़ल वाला साशन करते hitler कि ये सोच से
सवाल करने वाले लोगों को ये रोज ठोकते
यहाँ खोज में युवा है सारा बेरोजगार हुआ है
किसान उतरा सड़कों पे जो माँगता दुआ है
पर ये सरकार पत्रकार भ्रस्टाचार में खत्म
छु-अछूत में दलित समित के साथ सहे सितम
[chorus]
जनता चौकीदार ना
यहाँ जनता बेरोजगार है
फकीर के भेस में
नेता चोर कलाकार है
[verse 3]
शतरमुर्ग बन चुके हैं नेता के साथ आज पत्रकार
कि कहीं इनकी दुकान का ना हो जाए दहा संस्कार
सब में कूट-कूट के भरा पड़ा है देखो भ्रस्टाचार
“किस की सरकार है?” पूछो तो मारे फटकार
१ अंधी कौम बना गया जिसका नाम था आसाराम
फिर लाया अंधी भक्ति उसका ही भाई नाम झाँसाराम
उसकी चाय भी थी पीके देखि पर चाय में थी कड़वाहट
जिनने सब लूट लिया वो कैसे package से देंगे राहत?
[chorus]
जनता चौकीदार ना
यहाँ जनता बेरोजगार है
फकीर के भेस में
नेता चोर कलाकार है
[outro]
फकीर मैं कहूँ या कह दूँ तुझे कोई जुम्लेबाज़?
कब तक तू दबाएगा उस अवाम कि आवाज?
letras aleatórias
- letra de piece of my mind (diss track remix) - pfobic
- letra de help you - louden swain
- letra de fick dein n*tflix - arkan45
- letra de pontapé nas costas - conjunto corona
- letra de 25 - young hysan
- letra de keep your heart - rachèl louise
- letra de all i can do (thank you) [single edit] - mikeschair
- letra de amici un cazzo - space one
- letra de l'amour joue au violon - bon entendeur
- letra de barlassina, 6:00 pm (barfly) - musashi a.k.a eugen de silentio