letra de yalgaar carryminati - khushank dalal feat. ajey nagar
तो कैसे हैं आप लोग?
एक कहानी है, जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है, जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
इनको क्या पता, मैंने करी कितनी मेहनत
सारी बातों से था मैं पूरा सहमत
सारी ज़िन्दगी इन्होंने मुझको रुलाया
इनको भी तो मिला था जो मैंने कमाया
रोते-रोते भी इनका धंदा मैंने चलाया
फिर भी इन्होंने है सारा धंदा मेरा खाया
ये सारी इनकी माया, इनका ही काला साया
video गिरा के पूरे देश का दिल दुखाया
इन्हें लगता है मैं एक फ़कीर हूँ
अगर ये हाथ हैं, तो मैं इनकी लकीर हूँ
जिन हाथों ने है मुझको दबाया
उन हाथों की तो देख, बेटा, मैं ज़ंजीर हूँ
english में गाली देने वाले लगते cool
हिंदी में देने वाले लगते इन्हें fool
फूल से भरा देख मेरा pool
तुम होगे यहाँ के principle, पर मैं हूँ पूरा school
एक कहानी है, जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है, जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
एक कहानी है, जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है, जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
असली दुनिया में क्यों इनको जीना नहीं?
victim card play कर के खून पीना सही
हाँ, इनमें फ़रक नहीं, इनका ग़लत भी सही
तभी तो इनकी अपनों से भी बनती नहीं
reach, reach, reach, इनको चाहिए reach
please, please, please, सामने करते please
beat, beat, beat, इनको करूँगा beat
heat, heat, heat, मेरा content है heat
मैंने ही मिटानी ये बीमारी
मैंने ही तो जानी ये बेईमानी
मैंने ही मिटानी भ्रष्टाचारी
मैंने ही संभाली…
मैंने ही संभाली ज़िम्मेदारी
साँपों से भरा है पूरा ये समुंदर
पीठ पीछे मारा है इन्होंने खंजर
इनसे हम सब लड़ेंगे अब मिलकर
इनकी ज़िन्दगी अब बनेगी बंजर
(let’s go)
एक कहानी है, जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है, जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
एक कहानी है, जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है, जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
यलगार हो
यलगार हो
यलगार हो
यलगार हो
letras aleatórias
- letra de buscá bien y no molestes - juana molina
- letra de 4u - blackbear
- letra de temps perdu - sawyer
- letra de citi ni eadhra - altan
- letra de twx ancxrs - viisi
- letra de i still know you - jacob lee
- letra de steh dein mann - ado kojo
- letra de trust in love - moses pelham
- letra de easier said - alessia cara
- letra de неизбежность - jase beathedz