letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de hmm - khullarg & bluish music

Loading...

[khullarg & bluish music “hmm” के बोल]

[intro]
ayy
prr
khullarg
ayy, ayy, ayy
पूरी bottle down पर वो हिली भी नहीं
आके साथ मेरे dance करे, chiggy-wiggy
बोली, “करना चाहती grind”, देती kissy भी नहीं
bom-bom लगे, करती वो diggy-diggy
oh my god, she’s so तीखी-तीखी (aah)
दिल ले गई, ऐसी मौत कभी मिलती नहीं
ढूँढा बहुत, काफ़ी hot लगी dp-dp
जब करी बात कि “चलेगी मेरे ਨਾਲ?”

[chorus]
ਓ ਕੈਂਡੀ, “hmm”, ये भी क्या बात है?
हाँ या ना में बता दे, मेरी जान
ਓ ਕੈਂਡੀ, “hmm”, ये भी कोई बात है?
वैसे हज़ार बातें करे दिन-रात
ਓ ਕੈਂਡੀ, “hmm”, ये भी क्या बात है?
हाँ या ना में बता दे, मेरी जान
ਓ ਕੈਂਡੀ, “hmm”, ये भी कोई बात है?
मैं जब भी आके उस से पूछूँ ये सवाल
ਓ ਕੈਂਡੀ—
[verse 1]
“baby, see, हूँ मैं south delhi की (ooh)
vegan वाली diet, almond वाला घी (ooh)
मेरा मन जो करेगा, ना, मैं वही करुँगी (हाँ)
ऐसी छोटी-मोटी गाड़ी में मैं नहीं बैठूंगी”
अबे, जानती नहीं तू, हूँ मैं बहुत बड़ा g
heavy driver, आते ही सब की मौज करा दी (बेटे)
करे bounce पूरा दिल्ली, करे bop कराची
khullarg मेरा नाम, हूँ मैं बहुत हरामी (yo)
लूँगा तुझको सँभाल, तू गिरेगी नहीं
book करूँ five-star, तू चलेगी नहीं (prr)
बातचीत होगी और कुछ करेंगे नहीं
ख़र्चे होंगे बतेरे, कभी गिनेंगे नहीं

[pre-chorus]
बताती क्यूँ नहीं “क्या चाहिए, baby?”? (woo)
देगी मरने भी नहीं, देगी जीने भी नहीं (हाँ)
जानता हूँ प्यार-व्यार में तू गिरेगी नहीं
but जब भी आके उससे पूछूँ ये सवाल

[chorus]
ਓ ਕੈਂਡੀ, “hmm”, ये भी क्या बात है?
हाँ या ना में बता दे, मेरी जान
ਓ ਕੈਂਡੀ, “hmm”, ये भी कोई बात है?
वैसे हज़ार बातें करे दिन-रात
ਓ ਕੈਂਡੀ, “hmm”, ये भी क्या बात है?
हाँ या ना में बता दे, मेरी जान
ਓ ਕੈਂਡੀ, “hmm”, ये भी कोई बात है?
मैं जब भी आके उस से पूछूँ ये सवाल
ਓ ਕੈਂਡੀ—
[skit]
“आपने जिस व्यक्ती को call किया है”
अबे, यार
“वह अभी दूसरी call पे व्यस्त हैं”
भाई, इसने तो block ही कर दिया
sh-t!

[verse 2]
क्या हुआ? (ayy, ayy) तू छोटी है तो heels मैं दिला दूँगा (ayy, prr, prr)
तू नल्ली है तो तुझको निहारूँगा (woo, woo)
मगर papa की परी ना कभी पालूँगा
मैं उड़ा दूँगा तो baby, please, believe
ये “baby, शोना, जानू”, मुझसे ना होगा
अगर पीनी तुझे दारू तो पिला दूँगा (prr, prr, prr)
तू देगी जो परोस के, मैं खा लूँगा
और नहीं काटूँगा (yo)
इशारे दे हज़ार पर कहेगी नहीं (woo)
तेरी bestie दे रही भाव, तू देने की नहीं (prr)
अखियों से देगी मार, कभी सेकेगी नहीं (woo, woo)
दिल की बातें साफ़-साफ़ कभी कहने की नहीं

[pre-chorus]
बताती क्यूँ नहीं “क्या चाहिए, baby?”? (woo)
देगी मरने भी नहीं, देगी जीने भी नहीं (हाँ)
जानता हूँ प्यार-व्यार में तू गिरेगी नहीं
but जब भी आके उससे पूछूँ ये सवाल
[chorus]
ਓ ਕੈਂਡੀ, ਕੈਂਡੀ, ਕੈਂਡੀ, ਕੈਂਡੀ, ਕੈਂਡੀ, “hmm”
mm
ਓ ਕੈਂਡੀ, “hmm”
mm, mm

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...