
letra de mujh mein tu - keerthi sagathia
[intro]
मुझ में तू, तू ही तू बसा
नैनों में जैसे ख़्वाब सा
[chorus]
जो तू ना हो तो पानी-पानी नैना
जो तू ना हो तो मैं भी हूँगा मैं ना
तुम्हीं से मुझे सब अता, ओ-ओ
मुझ में तू, तू ही तू बसा
नैनों में जैसे ख़्वाब सा
[verse 1]
इश्क़ आशिक़ी में कुछ लोग छाँटता है
ज़ख़्म बाँटता है, उन्हें दर्द बाँटता है
तोड़ देता है ख़्वाब सारे देखते-देखते
कर दे बर्बाद सा
[chorus]
हैं तेरे बिना पानी-पानी नैना
हाँ, तेरे बिना मैं भी हूँगा मैं ना
तुम्हीं से मुझे सब अता
मुझ में तू, तू ही तू बसा
नैनों में जैसे ख़्वाब सा
[verse 2]
सफ़र दो क़दम है, जिसे “इश्क़” लोग कहते
मगर इश्क़ वाले सब सफ़र में ही रहते
ख़तम होता ना उम्र-भर ही इश्क़ का रास्ता
है ये बेहिसाब सा
[chorus]
जो तू ना हो तो पानी-पानी नैना
जो तू ना हो तो मैं भी हूँगा मैं ना
तुम्हीं से मुझे सब अता
मुझ में तू, तू ही तू बसा
नैनों में जैसे ख़्वाब सा
letras aleatórias
- letra de i won't stop - comment band
- letra de in my hands - ignorance
- letra de i could be - witt lowry
- letra de little green bag (reservoir dogs) - pete green selection
- letra de corn soup - blizzeh
- letra de what you're doing - british sea power
- letra de generation sick - chachi pajamas
- letra de practising for retirement - carb on carb
- letra de tenir le coup - a2h
- letra de a poem that migrates through tongues - femi nylander