letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de boondon mein - kavya jones

Loading...

मैं बारिशों की बूंदों में
और तू मस्ती में मुझे चलके…

मुझको छु जो लिया, अनजाने क्या किया
भावनाओं से महका मेरा दिल ना जाने क्यों

जल रहा मेरा जहाँ
तू जलाये हलके हलके
(बूंदों में, बूंदों में) ऐसी बारिशों में
जल रहा मेरा जहाँ
तू जलाये हलके हलके
(बूंदों में, बूंदों में) तेरे होंठों पे बारिश की बूँदें

वो मैं हूँ

तू नासमझ की राहों पे
और मैं सिमट लूँ तुझे बूंदों से

तुझको छु जो लिया, अनजाने क्या किया
भावनाओं से महका मेरा दिल ना जाने क्यों

जल रहा मेरा जहाँ
तू जलाये हलके हलके
(बूंदों में, बूंदों में) ऐसी बारिशों में
जल रहा मेरा जहाँ
तू जलाये हलके हलके
(बूंदों में, बूंदों में) तेरे होंठों पे बारिश की बूँदें
वो मैं हूँ

ज़रा ज़रा ज़रा ज़रा
ज़रा ज़रा छु लो ना
छु लो ना
ज़रा ज़रा ज़रा ज़रा
ज़रा ज़रा सिमटलो ना
सिमटलो ना

ढूंढे मेरा दिल तुझको कहाँ
बहका ये वादियां
सर्दियों में भीगे तन मेरा
जानूं ना तू है कहाँ

तुझको छु जो लिया, अनजाने क्या किया
भावनाओं से महका मेरा दिल ना जाने क्यों

जल रहा मेरा जहाँ
तू जलाये हलके हलके
(बूंदों में, बूंदों में) ऐसी बारिशों में
जल रहा मेरा जहाँ
तू जलाये हलके हलके
(बूंदों में, बूंदों में) तेरे होंठों पे बारिश की बूँदें

वो मैं हूँ
(बूंदों में, बूंदों में)

होंठों पे

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...