![letras.top](https://letras.top/files/logo.png)
letra de aankhein - karun kohli
भरा है मेरा दिल
भरा है मेरी आँखें खुली हैं
मेरा दिल भरा है मेरी आँखें खुली हैं
मुझे दिख रहा है
मुझे दिख रहा है
मुझे दिख रहा है
मुझे दिख रहा है अब
फूलोए का, तारोए का, और दारोगा से अब तुझे क्या
कुछ तो लोग कहेंगे रानी बेहती जा तू बेहती जा
ख़यालो और सवालो के बादल हटके सूरज ला
मंज़िल कोरा काग़ाज़, अब तू आई है कुछ लिख के जा
वाह भाई वाह
वाह भाई वाह
लाल क़ुले में क्या हुआ मुझे क्या तुझे क्या
यह सौ रुपई की घड़ी क्या
टाइम तो अपना आएगा तू बेहती जा उभरती जा
भेरियों की टोली से तो शेरनी कभी डरती ना
निक्के निक्के shot इनके, निक्की निक्की सोच
जिनपे करना ना अफ़सोस
बस तू पन्ने अपनी भरती जा
पिशाच, कौन खरगोश
आँखेई खोल, सुन और सोच
मॅन में रखना ना संकोच
अपना ग्रंथ खुद ही लिख के जा
नाम करूँ मेरा बातें करा दू तेरी
ग्रंथ लिखी जो मैने हाथ चला दू मैं भी
शब्दकोष तेरे मूह पे जो फेंका मैने
दर्द रोज़ रोज़ सहते यहा पे है नही
इतने साल लगे इतने पाप घधा भर दू आज
ना कोई पच्यताप करू पूरी रात तेरी पूजा आज
देदे दिल को mat तेरी काली ज़त
मैने किया ना है कुछ भी करम तेरा भरम
बिन बातों का सितम
तुझे आई ना इतनी शरम
मेलो सा लगता जाहान
यहाँ होता ना रात मिलन
मेलो सा लगता जाहान
यहाँ होता ना रात मिलन
भरा है मेरा दिल
भरा है मेरी आँखें खुली हैं
मेरा दिल भरा है मेरी आँखें खुली हैं
मुझे दिख रहा है
मुझे दिख रहा है
मुझे दिख रहा है
मुझे दिख रहा है अब
भरा है मेरा दिल
भरा है मेरी आँखें खुली हैं
मेरा दिल भरा है मेरी आँखें खुली हैं
मुझे दिख रहा है
मुझे दिख रहा है
मुझे दिख रहा है
मुझे दिख रहा है अब
letras aleatórias
- letra de wanderlust - gustavo bertoni
- letra de girlfriend - wayne jnr.
- letra de hey girl (i like your style) - the temptations
- letra de oh - dave matthews & tim reynolds
- letra de сонет (sonnet) - аквариум (aquarium)
- letra de red shoes - super king reza & groovebox
- letra de hear me (remix) - zayy marcel
- letra de don't be afraid - pras
- letra de doublecups - luca kaminski
- letra de газ в пол (gas v pol) - sharkiejedi & pu$ykiller