letra de mujhko mila (bonus track) - karun (ind)
[intro]
ये जो तू मेरे को whatsapp पे smiling photo भेज के
और फ़िर instagram पे
“भाई, ज़िंदगी में दुख ही दुख है, मौत का इंतज़ार कर रहा हूँ”
ये सब करता है ना, bro, तो मैं confuse हो जाता हूँ, bro
कि ये बंदा सच में ख़ुश है, या extremely बकचोद है
या बस मज़े ले रहा है सब की
[hook: chaar diwaari]
yeah, सर से सरकी ज़मीं, पैरों तले आसमाँ
लटका है दिन में कहीं, जिस दिन तू मुझको मिला
yeah, सर से सरकी ज़मीं, पैरों तले आसमाँ
लटका है दिन में कहीं, जिस दिन तू मुझको मिला
[verse 1: chaar diwaari]
शर्तें हैं क़बूल मुझे, मंज़ूर मुझे फ़ितूर
बस घूर मुझे, देखती रह
बक, बक, बक, बातें पेलती रह
अपने सारे बेक़सूर मुझसे खेलती रह
झेलती रह, मोहे दूर धकेलती रह
पास आ मेरे, जला दे, बस सेकती रह
सेकती तू तो मेरा तपन बढ़ा
तापमान जो गिरा, मेरा कफ़न चढ़ा
मुझे अपना बना, चाहे झूठ बता
झूठ ही सही, कुछ बोल, मुझे छेड़ती रह
[bridge: karun]
छेड़ने से क्या हुआ है?
पलकें फड़कने लगीं, धड़कन सा धड़के समाँ
रौनक ये चेहरे की देखी जो, तुझपे फ़िदा
जान-ए-जाँ, हाँ, जान-ए-जाँ, हाँ
[verse 2: karun]
मुझे ढीठ कह लो (मुझे ढीठ कह लो)
मुझे ढीठ कह लो (मुझे ढीठ कह लो)
मुझे ढीठ कह लो, मुझे कुछ भी कह लो
मेरे साथ रह लो, ਮੇਰੇ ਨਾਲ ਰਹ ਲੋ
मेरे हाथ से प्यार का फूल ले लो
मेरा गुलदस्ता, मेरे फूल ले लो
मेरी रंजिशें, मेरी रंजिशें (रंजिशें)
मेरी ख़्वाहिशें, मेरी ख़्वाहिशें (ख़्वाहिशें, ख़्वाहिशें)
[bridge: chaar diwaari & karun]
सेके बदन, घूमे कागा तेरा
कैसा तपन तूने बाँधा मेरा
हूँ या नहीं तेरे क़ाबिल, तू बता?
कौन सही, मेरे साथ चलती जा, जान-ए-जाँ
[hook: chaar diwaari]
yeah, सर से सरकी ज़मीं, पैरों तले आसमाँ
लटका है दिन में कहीं, जिस दिन तू मुझको मिला
yeah, सर से सरकी ज़मीं, पैरों तले आसमाँ
लटका है दिन में कहीं, जिस दिन तू मुझको मिला
letras aleatórias
- letra de banddamme - apveezy
- letra de magnetismo - benjamin amadeo & coti
- letra de sztywniutko - bokser
- letra de jah jah man - linval thompson
- letra de cómo olvidar - dandyel (el que canta y las enamora)
- letra de on the run - chris webby
- letra de pop that - skibaby
- letra de vissna rosor - mh
- letra de forget you better - matthew hermosura
- letra de lucky day - sa vich