letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de mere bhai log - karma (vivek arora)

Loading...

[verse 1]
मुझको अपनी ज़िदंगी से प्यार मै चलू 40-30 पे
पैसे जो कमाए मैंने वो पैसे मेरी फीस के
यार उसके आए मै अकेला था वो 30 थे
मैंने हाथ चलाया फिर खीच के दिया आंखे मीच के
ज़िदंगी चल रही कोई मुश्किल पहेली सी
लड़ाई की सारी वजह उसकी वो सहेली थी
breakup के बाद दोस्ती अच्छे बुरे लोगो से
powerpuff girls से मोजो जोजो से
जो जो थे साथ मै अभी भी वोही भाई लोग
क्या हाल है बोलते बोलते नहीं ही यो
अच्छे बुरे टाइम मै पीछे हटने को राज़ी नहीं
यारी के मामले में कोई सौदेबाजी नहीं
यारी के मामले मै सबसे आगे सारे सब

[chorus]
मेरे गाने मुझसे पहले मेरे से अच्छे गा रे
मेरे भाई लोग के dialogue boht खास है
भाई लोग के dialogue boht खास
मेरे भाई लोग के dialogue boht खास है
यो यो यो

[verse 2]
लगा के नंबर ये जीते है दम भर के पीते है
खंडर के पीछे है अंदर भी नीचे है
यार दोस्त मेरे जो september से पीछे है
लड़की के लड़की की सहेलियां भी भड़की है
कड़की है जेब मै पर घूमें बन के राजा सब
तू आ रहा है नहीं आ रहा बाबा
आजा अब यार ले bro थोड़ा मार ले bro
वो गाड़ी से पटेली एक car ले bro
वैसे car तो बेकार है तू थार ले bro
एक काम कर हार ले bro
राय देते बोले तुम हमसे बाद मै आए बेटे
ज़्यादा हल्ला गुल्ला हो तो चुप चाप चिपकाए देते
एक थाली से चार लोग खा रेे अब
[chorus]
मेरे गाने मुझसे पहले मेरे से अच्छे गा रे
मेरे भाई लोग के dialogue boht खास है
भाई लोग के dialogue boht खास
मेरे भाई लोग के dialogue boht खास है
यो यो यो

[bridge]
खर्चा बस छू तो और गाड़ी पे दिल का लगाव बस फर्नाली से
सब बेनकाब है यारी मै सारे जनाब सरकारी है
सब भारी है ज़माने के खिलाफ वो चक्कर जारी है
यू हो री तयारी है के आने वाली बारी है

[verse 3]
छोटे घर के लड़के घर मै लड़ते सबसे लड़ झगड के
एड के धर पकड़ के बढ़ते सबसे नापे सड़के लड़के
मरके फटके पड़ते पड़ते कुछ नहीं भर के पर्ची ला
पकड़ के जो भी अड़के तुझसे बोले ज़्यादा फड़के के क्या
i rap for the best ’cause all the best
कपड़े गाड़ी सब उठा ली पर सारे xl size जब आए मेरे सामने
हरकत ना करे मेरा जहां मान मैंने लिखा वाहा पर
मेने पोथी बात पता नहीं पता मेने

[outro]
करमा
dehradun का मेरा खून yeah!
खास है खास है खास है खास है खास है खास है
खास है खास है खास है खास है खास है खास है खास है
अली भाई के संगीत पे

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...