letra de doon - karma & sez on the beat
[karma & sez on the beat “doon” के बोल]
[intro]
तुरिया-तुरिया जान्दा तेरे मोडे ते बंदूक, वे
मोडे ते बंदूक, वे, मोडे ते बंदूक, वे
[chorus]
देहरादून-दून-दून-दून-दून-दून-दून (yeah)
दून-दून-दून-दून-दून-दून-दून-दून-दून-दून (दून-दून-दून-दून)
देहरादून-दून-दून-दून-दून-दून-दून (yeah)
दून-दून-दून-दून-दून-दून-दून-दून-दून-दून (yeah)
[verse 1]
छोटे घर से मैं बड़ा बेटा
it’s do or die, option नहीं था, मैं जिस जगह से था (aanh)
सपने थे बड़े, मैं घर पे रहता भरा बैठा
ये मैंने passion के लिए किया, घर तो कैसे भी मैं चला लेता (yeah)
when i’m on the mic, venom on the mic
तुम “hard” ही बोलोगे, when i’m on the mic
मेरे सारे bars भी बोलेंगे, “k!ll ’em on the mic”
तेरे सारे scars भी बोलेंगे, “सिलो मुझे, भाई”
मेरे हाथ में फलक है, साथ में हलक है
मेरी सारी बात तो ग़लत है, बातों की लत है
पर मेरी बातें सबक है, बात का सबक है
करनी नहीं रात काली मुझे खाट में छुपके
देहरादून में जाके पूछ के “karma कौन है?”
कुछ बोलेंगे, “कौन है?” (he, ha-ha-ha), कुछ बोलेंगे, “don है”
कुछ बोलेंगे, “big है, देहरादून की शान है”
big sean वाला punch man से ले-ले
जो भी लिखा, मैंने लिखा मेरे time से पहले
पड़ा bank में balance, भरा pen में talent
अब पूछते नहीं, “karma कहाँ से है?” बोलते हैं, “दून-दून-दून-दून”
[chorus]
देहरादून-दून-दून-दून-दून-दून-दून (yeah)
दून-दून-दून-दून-दून-दून-दून-दून-दून-दून
[verse 2]
मेरे शहर की बंदियाँ ‘ठाती केहर, वो गोरी, brown या tanned
ये गाँव से थी, अब fancy, proudly धुआँ खैंचती (yeah)
हवा साफ़ पर धुआँ उड़ाते tyres ये
लौंडे निकलते सैर पे, राजपुर george everest
खैंचते car तैश में (yeah)
ride smooth but danger, ऐसी पहाड़ों की road हैं
उसकी body-से curves हैं, उसकी body-से मोड़ हैं (aanh)
दून से लिखता मैं गाने, देश में फटते हैं, शोर है (yeah)
uk ०७ से uk ०९ (yeah)
what i can do (uh), you cannot (yeah)
मेरे शहर का रिवाज़ नहीं झुकेगा (yeah)
बंदा पूछेगा, “bhai, फ़ूँकेगा?” तो boom-boom-boom-boom
haters गुमसुम घूम-घूम के गिरते पैरों पे, तू धूल चूम
गाने आदमखोर, ख़ून सूँघ के बनते wolf on the full moon (woo)
शहर को map पे लाके पटका
hip-hop की जब भी चर्चा, होगा ignore नहीं karma और देहरादून-दून-दून-दून-दून-दून-दून (woo, woo)
[outro]
तुरिया-तुरिया जान्दा तेरे मोडे ते बंदूक, वे
तुरिया-तुरिया जान्दा तेरे मोडे ते बंदूक, वे
मोडे ते बंदूक, मोडे ते बंदूक, वे
sez on the beat, boy
तुरिया-तुरिया जान्दा तेरे मोडे ते बंदूक, वे
तुरिया-तुरिया जान्दा तेरे मोडे ते बंदूक, वे
तुरिया-तुरिया जान्दा तेरे मोडे ते बंदूक, वे
मोडे ते बंदूक
“party-party” मत बोलो, जी
letras aleatórias
- letra de more than ten days - martina blazeska
- letra de buttrock - road trip culture
- letra de alacant, bandera clara - el diluvi
- letra de skoleregle - alf prøysen
- letra de talk on the 3 - ay3 da standard
- letra de edge of infinity (blossom) - kimlocke
- letra de jol - jeltoksan.
- letra de i'm straight - luh soldier
- letra de level up - mic made x spooks
- letra de cheeking tongues - wire