letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de jeena - kanishk seth, akanksha bhandari & yashwardhan goswami

Loading...

[kanishk seth, akanksha bhandari & yashwardhan goswami “jeena” के बोल]

[intro: akanksha]
साथ जीना, साथ जी-जी-जी
साथ जीना, साथ जी-जी-जी

[verse 1: akanksha]
नज़रे मिलाना, पलके झुमना
यूं ही आँखों में जी लिया ज़माना
ज़ुल्फ़ो के अंधेरे सांसों का धुंआ है
ये जो तेरे मेरे दरमिया हुआ है
फिर ना मिलेगा ये समा, हाँ

[chorus: akanksha]
है खास जीना, जीना
है बात जीना, जीना
ये रात जीना ,जीना, हो (हो-हो)
ले साथ जीना, जीना
ले हाथ, जीना, जीना
ये रात जीना, जीना, हो, हो (हो-हो)

[verse 2: kanishk, akanksha]
इरादा बेमाना सा कोई करें (कोई करें, करें)
दिलों को पियाला अब चल हम भरें (चल हम भरें, भरें)
कदम से कदम जो यूं मिलते रहे (मिलते रहे, रहे)
नशे की तरह ही हम घुलते रहे (घुलते रहे)
[refrain: kanishk]
बेपरवाह, बेपरवाह
हो रहे है हम
ना परवाह, ना परवाह
जो हो कोई ग़म

[chorus: akanksha]
है खास जीना, जीना
है बात जीना, जीना
ये रात जीना ,जीना, हो (हो-हो)
ले साथ जीना, जीना
ले हाथ, जीना, जीना
ये रात जीना, जीना, हो, हो (हो-हो)

[outro: akanksha]
साथ जीना, साथ जी-जी-जी
साथ जीना, साथ जी-जी-जी
साथ जीना, साथ जी-जी-जी
साथ जीना, साथ जी-जी-जी

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...