letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de meri maya - kanak pandey

Loading...

तेरी ही बातें करूं
सुबह से रातें करूं
ठहरा रहूं बस तेरी ही आस में

फिर चाहे जो पास हो
कुछ ना मुझे रास हो
तू, मेरे, दिल को, इतनी खास है

क्यों ना कभी हम दो साथ हों
उलझन भरी ना कोई बात हो
उलझन भरी ना कोई बात हो

ओ मेरी माया, अब आ भी तो जा
तेरे प्यार में हूं कबसे रुका

ओ मेरी माया, अब आ भी तो जा
हूं किस हाल में, तुझे ना पता

तू नहीं, तो कुछ सही
है लगता कहां इस जहां में
प्यार तो है हर जगह
मगर तेरी तरह कहां है

तू नहीं, तो कुछ सही
है लगता कहां इस जहां में
प्यार तो है हर जगह
मगर तेरी तरह कहां है
फूल हो जैसे कोई
जिसकी ना खुशबू कभी
हो ग़ुम, तू, है, इतनी हसीन

यादें जो तेरी सभी
रहती हैं मुझ में कहीं
करें अर्ज़ियाँ तेरे प्यार की

क्यों ना कभी हम दो साथ हों
उलझन भरी ना कोई बात हो
उलझन भरी ना कोई बात हो

ओ मेरी माया, अब आ भी तो जा
तेरे प्यार में हूं कबसे रुका

ओ मेरी माया, अब फ़र्की देउ न
हूं किस हाल में, तुझे ना पता

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...