letra de tere liye - kamakshi rai feat. vishal mishra & karan kulkarni
तेरे लिए मेरे जो कदम दो
आगे बड़े तेरी तरफ तो
तूने फेरा चेहरा तेरे पैर पीछे
चल दिए
चल दिए मेरे पैर पीछे
देखा तुझे जो यूँही हँसते
तू सौ सौ बारी खुद ही को सुलाले
बुन लिए
मनाती राह जहां
अब तो है बस धुआं धुआं
मेरा भी तो गीला कहाँ है आसमान
ज़मीन से तारो पर तेरा मेरा शहर
हाथ मेरा पकड़ खोया मेरा हाथ है
खोने से क्या है डर ये भी तो है सफर
हाथ मेरा पकड़ मेरी तो बस रात है
मेरे लिए तू तो है अभी भी
कहानी उस बचपन की
सजा के रखा है खिलौना तेरा
सदा के लिए
सदा के लिए
लगता है भारी क्या मैं करूँ की ये है बीमारी
फिर भी तेरी आँखें इस दिल में है झांके
धीरे धीरे
धीरे धीरे मेरा जहां है ये अब सूना सूना
मेरा भी तो है थका कारवां
ज़मीन से तारो पर तेरा मेरा शहर
हाथ मेरा पकड़ खोया मेरा हाथ है
खोने से क्या है डर ये भी तो है सफर
हाथ मेरा पकड़ मेरी तो बस रात है
ज़मीन से तारो पर तेरा मेरा शहर
हाथ मेरा पकड़ खोया मेरा हाथ है
खोने से क्या है दर ये भी तो है सफर
हाथ मेरा पकड़ मेरी तो बस रात है
तेरे लिए मैंने दो कदम जो
रख लिए तेरी तरफ तो
तू आये या ना आये
मैंने ये बाहें खोल दी है
letras aleatórias
- letra de trucker m**********r - albatraoz feat. sofie svensson & dom där & kåren
- letra de leekiv armastus - genialistid
- letra de lil ugly mane - uneven compromise (русский перевод) - lil ugly mane
- letra de hazel dew - lawa gg
- letra de pressure - alldaway dre & gloccboy keece
- letra de chelseazone - oia
- letra de where i live - juice wrld
- letra de e se fosse contigo? - carlão (prt)
- letra de casual intimacy (live at studio 4) - fantasy camp
- letra de bottle of wine - sseven five