letra de qareeb - kamakshi khanna
[intro]
तेरी-मेरी टेढ़ी-मेढ़ी ज़िंदगी का कुछ हल नहीं
थोड़ी-थोड़ी खो गई है ये ज़मीं
तेरे आसमाँ में जो मैं उड़ गई
[verse 1]
छोटी-छोटी तेरी वो बातें
तेरी कहानियों से बन गई मेरी रातें
छुपी-छुपी मेरी हँसी अब खुल गई
तू पास आ गया तो बात बन गई
[chorus]
मेरे नसीब में कैसे हुआ ये? मेरे क़रीब जो तू हुआ
मेरे नसीब में कैसे हुआ ये? मेरे क़रीब जो तू हुआ
[post-chorus]
ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh
ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh
मेरे क़रीब जो तू हुआ
ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh
ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh
मेरे क़रीब जो तू हुआ
[verse 2]
बहकी-बहकी सी मैं रहती हूँ
तेरी आँखों में ही तो बहती हूँ
सारी दुनिया घूमती फ़िरती हूँ
तेरी बाँहों में ही तो जीती हूँ
[verse 3]
छोटी-छोटी तेरी वो बातें
तेरी कहानियों से बन गई मेरी रातें
छुपी-छुपी मेरी हँसी अब खुल गई
तू पास आ गया तो बात बन गई
[chorus]
मेरे नसीब में कैसे हुआ ये? मेरे क़रीब जो तू हुआ
मेरे नसीब में कैसे हुआ ये? मेरे क़रीब जो तू हुआ
[post-chorus]
ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh
ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh
मेरे क़रीब जो तू हुआ
ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh
ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh
मेरे क़रीब जो तू हुआ
letras aleatórias
- letra de montana - nox holloway
- letra de motherfucker - the fuck off and dies
- letra de hold me lonely boy (edit) - norma jean wright
- letra de du und ich - rolf zuckowski
- letra de mustang - workinondemons
- letra de overnight success - ransom
- letra de the next right thing - jordi baizan
- letra de afou se vrika, de s'afino - konstantinos argiros
- letra de freestyle mood pt 2 - miszel
- letra de phases - krews