letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de tum bin - k.s. chithra

Loading...

[intro]
तुम बिन क्या है जीना, क्या है जीना?
तुम बिन क्या है जीना?
तुम बिन जिया जाए कैसे?
कैसे जिया जाए तुम बिन?

[pre-chorus]
सदियों से लम्बी हैं रातें
सदियों से लंबे हुए दिन

[chorus]
आ जाओ लौटकर तुम, ये दिल कह रहा है
आ जाओ लौटकर तुम, ये दिल कह रहा है

[verse 1]
फिर शाम-ए-तन्हाई जागी
फिर याद तुम आ रहे हो
फिर जान निकलने लगी है
फिर मुझको तड़पा रहे हो
फिर मुझको तड़पा रहे हो

[pre-chorus]
इस दिल में यादों के मेले हैं
तुम बिन बहुत हम अकेले हैं

[chorus]
आ जाओ लौटकर तुम, ये दिल कह रहा है
आ जाओ लौटकर तुम, ये दिल कह रहा है
[instrumental break]

[verse 2]
क्या-क्या न सोचा था मैंने
क्या-क्या न सपने सजाए
क्या-क्या न चाहा था दिल ने
क्या-क्या न अरमान जगाए
क्या-क्या न अरमान जगाए

[pre-chorus]
इस दिल से तूफ़ान गुज़रते हैं
तुम बिन तो जीते न मरते हैं

[chorus]
आ जाओ लौटकर तुम, ये दिल कह रहा है
आ जाओ लौटकर तुम, ये दिल कह रहा है

[pre-chorus]
तुम बिन क्या है जीना?
तुम बिन जिया जाए कैसे?
कैसे जिया जाए तुम बिन?

[pre-chorus]
सदियों से लम्बी हैं रातें
सदियों से लंबे हुए दिन
[chorus]
आ जाओ लौटकर तुम, ये दिल कह रहा है
आ जाओ लौटकर तुम, ये दिल कह रहा है

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...