letra de tanha hua - jyoti nooran
रब्बा दुहाइयाँ
रूठी परछाइयाँ
जाने अनजाने
मैं बार बार तन्हा
मैं रोज़ रोज़ तन्हा
मैं बेशुमार तन्हा हुआ
मैं बार बार तन्हा
मैं रोज़ रोज़ तन्हा
मैं बेशुमार तन्हा हुआ
आँख में नहीं है देखो
क़तरा कोई भी उसका
हाँ. औरों का तो होना क्या था
अपना भी मैं ना हो सका
आ. दिल की गहराइयाँ
पूछे सच्चाइयाँ
जाने अनजाने
मैं बार बार तन्हा
मैं रोज़ रोज़ तन्हा
मैं बेशुमार तन्हा हुआ
मैं बार बार तन्हा
मैं रोज़ रोज़ तन्हा
मैं बेशुमार तन्हा हुआ
दुनिया का मेला देखूँ
खुदको अकेला देखूँ
दिल अलबेला देखूँ ग़मज़दा
दुनिया का मेला देखूँ
खुदको अकेला देखूँ
दिल अलबेला देखूँ ग़मज़दा
देख ले ऐ दिल बेवफ़ा
चाहतों में करके वफ़ा
यादों से पा लूँगा मैं
अपना बना लूँगा मैं
जान गँवा लूँगा मैं इस दफ़ा
यादों से पा लूँगा मैं
अपना बना लूँगा मैं
जान गँवा लूँगा मैं इस दफ़ा
मेरी अगवाइयाँ करती रुसवाइयाँ
जाने अनजाने
मैं यार यार कहना
मैं यार यार कहना
ओहदे नाल नाल रहना सदा
मैं यार यार कहना
मैं यार यार कहना
ओहदे नाल नाल रहना सदा
मैं बार बार तन्हा
मैं रोज़ रोज़ तन्हा
मैं बेशुमार तन्हा हुआ
मैं बार बार तन्हा
मैं रोज़ रोज़ तन्हा
मैं बेशुमार तन्हा हुआ
मैं बार बार तन्हा
मैं रोज़ रोज़ तन्हा
मैं बेशुमार तन्हा हुआ
मैं बार बार तन्हा
मैं रोज़ रोज़ तन्हा
मैं बेशुमार तन्हा हुआ
letras aleatórias
- letra de iono - sean vieyra
- letra de point - xanman
- letra de mugoroki (loco) - tosh the rapper
- letra de keep your head up - yfn lucci
- letra de run if you can - double diamond
- letra de strollin - mercyme
- letra de 桜雨 (sakura ame) - sug
- letra de dancehall dreamer - drew holcomb & the neighbors
- letra de magma - molie kevski
- letra de knowing nothing - sceptic