letra de finito - jubin nautiyal
हाँ मुंडेया नू कर किल तू गोरिए
सानू एक वारी मिल तू सोह्निये
दिल वाली गल दूँ मैं बता
आजा नेड़े मेरे सुन ले ज़रा
मैं ता फँसना नी चाल इच तेरे
रहना दस फुट दूर तू मेरे
मैनू मिलदे ने रोज़ बथेरे
तेरे जैसे आवारा
तुझपे नज़र कब से है पर
अब मुझे नहीं है ज़रा सा भी सबर
कैसे मैं करूँ तुझपे यकीं
दिल टूट जावे ना ये लगता है डर
प्रेज़ ऐसे ना मैं करता किसी को
कैसे करे से इससे सीखो
जाल में अपने लपेटे सभी को
कर डाला तूने दिल को फ़िनीतो
फ़िनीतो, फ़िनीतो
कर डाला तूने…
तू मेरी बोनीता मैं तेरा सेनोरीतो
कर तू रहम बेबी थोड़ा हमपे
ऐसे फ़्लोर पे ना मार तू जमपे
तुझ जैसे देखी नहीं कहीं भी कसम से
नखरे दिखाती है ये बचपन से
कोई नहीं तोड़ तू ऐसी बला है
रंग तेरा गोरा लक्क पतला है
हुसन तेरा कातिल उमर अठरा है
लड़को बचकर ये खतरा है
तू है ताज़ी जैसे लेमन मोजीतो
देखने की चीज़ है देखें तभी तो
तू मेरी बोनीता मैं तेरा सेनोरिटा
कल डाला तूने
मेरी तेरी सब मान गा शर्ते
ए टू ज़ेड मैं उठा लूँगा खर्चे
चाहे तुझे दिलफेंक लगे
सच तेरे उत्ते असी मरदे
माना तुझमें न कोई कमी है
लव शव तेरे वस दा नहीं है
वादे जितने भी तूने किए
मुझे फेक बड़े लगदे
सुन मेरी गर्ल आजा मेरे वल
सारी दुनिया में छप जाएगी खबर
क्यूँ पड़ा है तू पीछे मेरे ही
मैं ना आऊँ तेरे नाल सुन बेखबर
प्रेज़ ऐसे ना मैं करता
letras aleatórias
- letra de oju - antonio castrignanò
- letra de afterglow (of your love) [alternate us mix] - small faces
- letra de never lacking - roh2x
- letra de cypress - thatcherblackwood
- letra de ich weiß das - kc rebell, hasso & miksu / macloud
- letra de el pacto de penélope - jay brahma
- letra de fecha conmigo - mia badgyal
- letra de hollowed out - the extensions
- letra de expectations - jee tha kid
- letra de biome seeker - star seed & vaance